मुरादाबाद: अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी 2 महिलाएं सायमा व शादमा गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ सामान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सायमा और शादमा नामक 2 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उनके घर की तलाशी ली तो एक कमरे से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने शराब बनाने का सामान जब्त कर लिया। साथ ही दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर बाकी फरार साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।


सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद (Moradabad) आबकारी विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि थाना गलशहीद इलाके के असालतपुरा में देसी कच्ची शराब अलग-अलग नामों से बनाकर बेची जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने थाना गलशहीद पुलिस से संपर्क किया और फिर साथ मिलकर उस्मान कुरैशी के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को शादमा व सायमा नाम की दो महिलाएं मिली।


Also Read: इंदौर मामले में बड़ा खुलासा, गोलू उर्फ तस्लीम ने नाबालिग बच्ची से की थी छेड़छाड़ तभी आक्रोशित हो गए लोग, हिंदू नाम से 3 फर्जी वोटर आइडी बरामद, PFI लिंक भी आया सामने


पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ के बाद घर की तलाशी ली तो 27 हजार शराब के पव्वा पैक करने वाले प्रिंटेड ढक्कन, 56 लीटर स्प्रिट, हजारों की संख्या में रैपर, 96 पव्वा, 59 नकली क्यूआर कोड स्टिकर सहित काफी सामान बरामद हुआ। इस दौरान पकड़ी गई दोनों आरोपी महिलाएं बार-बार पुलिस के आगे सफाई देती रहीं कि उन्हें नहीं पता कि ये शराब बनाने का सामान है।


आरोपी महिलाओं ने बताया यह सभी सामान उनके भाई उस्मान कुरैशी ने जीशान नामक व्यक्ति को कमरा किराए पर देकर रखवाया था। इन दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )