रिलीज से पहले ही KGF 2 ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में ट्रेलर पर आए 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज

KGF 2….. इस फिल्म का इंतजार लोगों को काफी लम्बे समय से था. पर अब ये इंतेजार खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, फिल्म के रिलीज की घोषणा कर दी गई है साथ ही फिल्म का ट्रेलर (KGF 2 Trailer) वीडियो भी जारी कर दिया गया है. इसके वीडियो को दर्शकों से वही प्यार मिल रहा है, जो कि पहले पार्ट को मिला था. रिलीजिंग से पहले ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म के ट्रेलर वीडियो ने रिकॉर्ड बनाते हुए 24 घंटे में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है.

निर्देशक ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, लोगों पर ‘केजीएफ’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था. ऐसे में अब वही उत्सुकता इसके दूसरे पार्ट के लिए भी देखी जा सकती है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर ट्रेलर वीडियो के रिकॉर्ड की जानकारी दी है. पोस्टर में अभिनेता यश अपने हाथ में मशीन गन लेकर एक ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे ट्रेलर को मिल व्यूज की संख्या दिख रही है.

इस पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर शेयर कर निर्देशक ने फैंस का आभार जताते हुए लिखा, हमें इतना प्यार और एनर्जी देने के लिए हर किसी का बहुत-बहुत धन्यवाद. उम्मीद है कि केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर ने आप सभी के दिलों को छूआ होगा.

14 अप्रैल के होगी रिलीज

बता दें कि, मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को इस साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पहले इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाल दिया गया. फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. जोकि कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

Also Read : Oscars 2022: भारत की Writing with Fire ऑस्कर से चूकी, Summer of Soul को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का प्राइज़

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )