UP: तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसकर्मी, अब तक 4 हजार से अधिक संक्रमित, 48 की मौत

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए जहां एक तरफ डॉक्टर्स अस्पतालों में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस के जवान फील्ड पर रह कर लोगों की मदद में। यही वजह है कि दूसरी लहर में भी वायरस ने तकरीबन 4 हजार से ज्यादा जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है। बड़ी बात ये है कि अभी तक 48 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है। इस बात की पुष्टि खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने की हैं। इसके साथ ही उन्होंने जवानों को सेफ्टी बरतने के निर्देश दिए हैं।


डीजीपी ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान हर तरह से लोगों की मदद को जुटे हैं। जिसकी वजह से बड़ी तादात में जवान संक्रमित हो रहे है। इसी बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि कोरोना से बृहस्पतिवार शाम तक कुल 140 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। इसमें पहली लहर में 92 और दूसरी लहर में अब तक 48 लोगों की मौत हुई है।


इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में अपने काम के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 4117 है। अब तक 13824 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौट भी चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित होने की वजह पंचायत चुनावों को भी माना जा रहा है।


अस्पतालों में तैनात हैं जवान

बता दें कि प्रदेश में इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्या लगभग 80 हजार है। इसमें 32706 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगे हुए हैं। कई जगह कोविड अस्पतालों में भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी करने वाले कर्मियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन हर हाल में करने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने सभी जवानों को सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल बखूबी करने का निर्देश दिया है। ताकि जवानों को बचाया जा सके।


Also Read: योगी सरकार के ‘टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस’ मंत्र का असर, UP में घट रहे नए कोविड केस, तेजी से बढ़ रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )