UP में सबसे हाईटेक गोरखनाथ थाना बनकर तैयार, 5 स्टार होटल हुए फेल, 5 मंजिला बिल्डिंग में एस्केलेटर व सेंट्रलाइज्ड AC

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद की पुलिस को योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। जिले में सीएम योगी के आवास गोरखनाथ मंदिर के पास गोरखनाथ थाना (Gorakhnath Police Station) बनकर तैयार हो चुका है। यह थाना प्रदेश के सबसे हाईटेक थानों में से एक है। सीएम योगी जल्द ही इस थाने का उद्घाटन करेंगे।

24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ थाना

सीएम योगी के आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना जर्जर हो गया था, जिसे तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया। सरकार ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया था। करीब डेढ़ साल पहले तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने भूमि पूजन कराकर इसकी आधारशिला रखी थी। अब इसकी बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है। थाना भी इसमें शिफ्ट हो गया है। बस अब सिर्फ इसका उद्घाटन होना रह गया है।

Also Read: शाहजहांपुर: सिपाही ने फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान, महकमे में मची खलबली

जानिए गोरखनाथ थाने की विशेषता
  • यह थाना खंभों और गुंबदों के साथ भव्य मंदिर जैसे स्वरूप में बना है।
  • थाने में फरियादियों की सुविधा और सेवाओं को भी अपग्रेड किया गया है।
  • इसके निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी।
  • 24.02 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए थाने में बेसमेंट और चार फ्लोर हैं।
  • इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक, शस्‍त्रागार, मालखाना, आगंतुक कक्ष, कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सब इंस्पेक्टर रेस्ट रूम है।
  • 20 महिला सिपाहियों के लिए रेस्ट रूम वाच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट भी होगी।
  • भवन में एस्केलेटर भी लगाई जा रही है।
  • यह पहला बहुमंजिला थाना होगा, जो पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )