बॉलीवुड: नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों फिल्म भारत के प्रीमियर में व्यस्त चल रहीं हैं, इनका सोशल मीडिया पर एक लुक काफी ट्रोल हो रहा है जिसमें मौनी का बोल्ड लुक नज़र आ रहा है. इस फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं कि इस लुक को पाने के लिए कितनी प्लास्टिक सर्जरी कराई होगी. कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनकी तुलना राखी सावंत और दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन से की. मौनी मंगलवार को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘भारत’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. मौनी नियोन ग्रीन जैकेट और ब्लैक ड्रेस पहने स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, लेकिन उनके होठों ने सभी लोगों का ध्यान खींचा.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इन तस्वीरों में मौनी रॉय शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप ने नज़र आ रही हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद नेटीजन्स ने मौनी के लुक पर कमेंट करने शुरू कर दिए. उनकी तस्वीरों पर, ‘प्लास्टिक सर्जी ने इनकी खूबसूरती बर्बाद कर दी है’, ‘ये इनके होठों को क्या हुआ’, ‘सर्जरी नाकाम हुई’, ‘प्लास्टिक’ और ‘बोटोक्स आंटी’ जैसे कमेंट किए गए. इतना ही नहीं उनकी तुलना राखी और माइकल जैक्सन से भी की गई, जो कई प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए जाने जाते हैं.
![dql9mp98](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/dql9mp98_mouni-roy-instagram_625x300_05_June_19-1.jpg)
![मौनी रॉय अपनी इस फोटो की वजह से हà¥à¤ˆà¤‚ टà¥à¤°à¥‹à¤², लोग बोले- फà¥à¤² ऑफ पà¥à¤²à¤¾à¤¸à¥à¤Ÿà¤¿à¤•...](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/s89kari_mouni-roy-ndtv_625x300_05_June_19.jpg)
![Image result for mouni roy sexy](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Mouni-Roy-10-1.jpg)
![Image result for mouni roy sexy](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Mouni-Roy-Hot-Sexy-Pics.jpg)
Also Read: पूनम पांडे ने बोल्ड फोटो शेयर कर क्रिकेट फैंस को दिया तोहफा, लिखा- खेल अब शुरू हुआ
हालांकि, कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया. एक यूजर ने लिखा, “वह सचमुच बेहद आकर्षक हैं. मुझे समझ नहीं आता कि लोग उन्हें जज क्यों करते हैं. लोग अपने काम से काम क्यों नहीं रखते. यह उनका शरीर है, उनकी मर्जी.’ मौनी टेलीविजन का एक लोकप्रिय चेहरा हैं, जिन्होंने ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी आने वाली फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मेड इन चाइना’ हैं.
Also Read:सगाई के बाद फिर दिखा मिया खलीफा का बोल्ड अंदाज, देखें वायरल Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )