उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, जिले में थाने के मलखाने में रखा 581 किलो गांजा चूहे खा गए। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा थाने के प्रभारियों का कहना है। जी हां, शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को पुलिस ने मालखाने में जमा करवाया था। पुलिसकर्मियों का कहना है ये गांजा चूहे खा गए। जिसके बाद एडीजे सप्तम ने चूहों की समस्या से निपटने के लिए आदेश दिए हैं।
थाना प्रभारियों ने कहा कुछ ऐसा…
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में 386 और 195 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर सैंपल के रूप में गांजे को कोर्ट में पेश किया था। इस मामले में एडीजे सप्तम संजय चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया था कि गंजे के पैकेट को सील मुहर के साथ कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसके जवाब में पुलिस ने कहा है कि मालखाने में रखे गए गांजे को चूहे खा गए। लिहाजा गांजे की खेप को अदालत में पेश नहीं किया जा सकता।
कोर्ट ने एसएसपी को दिया निर्देश
पुलिस ने अपने जवाब में कहा है कि मालखाने में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सामान को चूहों से बचाया जा सके। पुलिस की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया कि जो थोड़ा बहुत गांजा बच गया था उसे नष्ट कर दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने एसएसपी को निर्देशित किया कि थाने के मालखाने में पल रहे चूहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। फिलहाल अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )