सूर्य नमस्कार करते समय हार्ट अटैक आने से कांग्रेस नेता की मौत

शनिवार को पूरे मध्य प्रदेश राज्य भर के स्कूल-कॉलेजों में सूर्य नमस्कार किया जा रहा है. सूर्य नमस्कार के मौके पर सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों और छात्र-छात्राओं को संदेश दिया है कि योग पूरी तरह से वैज्ञानिक है और साथ ही योग करने की अपील की. कमलनाथ ने कहा- ‘योग करें और स्वस्थ रहें. साथ ही ऊर्जा का संचार करें’. कमलनाथ ने आकाशवाणी के जरिए दिए अपने संदेश में कहा कि हम भाग्यशाली है कि ऐसे देश में रहते हैं, जहां सूर्य के दर्शन हो जाते हैं. सूर्य नमस्कार के प्रति रस्मअदायगी नहीं करें. सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में शामिल करें. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सूर्य नमस्कार के दौरान हार्ट अटैक आने से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना की मौत हो गई.

 

Also Read: अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी उपलब्ध कराना चाहिए’

 

हार्ट अटैक आने से ले जाया गया अस्पताल

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का सूर्य नमस्कार के दौरान हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक आते ही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सरकार में मंत्री दीपक सक्सेना के चचेरे भाई हैं.

 

Also Read: BJP नेता राजेश अग्रवाल की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

हर साल होता है सूर्य नमस्कार का आयोजन

साल 2009 के बाद से हर साल स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार का आयोजन होता है. इस मौके पर भोपाल सहित कई जिलों में सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया. भोपाल स्थित सुभाष स्कूल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी सुभाष स्कूल पहुचे हैं.

 

Also Read: लोकसभा चुनाव: यूपी में 38-38 सीटों पर लड़ेंगे मायावती और अखिलेश, इसलिए कांग्रेस हुई गठबंधन से बाहर

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )