सिद्धार्थनगर: ‘जूता न भीगे इसलिए ट्रैक्टर से नहीं उतर रहे हो’, बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे सांसद ने लगाई SO की क्लास

 

लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती, पुराना राप्ती, बाणगंगा, घोघी जैसी पहाड़ी नदी और नाले उफान पर हैं। पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। 1998 की तरह बाढ़ के हालात बन रहे हैं। ऐसे में जिले का शासन और प्रशासन लगातार बाढ़ की चपेट में आए लोगों की मदद में जुटे हैं। हाल ही में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल ने थानाध्यक्ष (SO) को जमकर फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

डीएम को दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने हाल ही में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित गांव बिजोरा का जायजा लिया। बाढ़ के पानी में घुसकर वहां फंसे ग्रामीणों तक पहुंचे और सांसद ने जिलाधिकारी (डीएम) को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

एसओ को लगाई फटकार

हाल ही में जब बिजौरा क्षेत्र में जब सांसद जगदंबिका पाल बाढ़ क्षेत्र में पहुंचे तो देखा कि त्रिलोकपुर थाने के SO विद्याधर कुशवाहा ट्रैक्टर में बैठे आराम कर रहे थे। सामने सांसद को देखकर भी वह छाता लगाए ट्रैक्टर में बैठे रहे, जिसे देख सांसद जगदंबिका ने उन्हें बुलाया और जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि जूता न भीगे इसलिए ट्रैक्टर पर बैठे हो, इस समय लोगों को आपकी जरूरत है, नांव की व्यवस्था करवाई, क्षेत्र की जरूरतों को पूरी करने के लिए कलेक्टर को बताया क्या?

 

Also read: सहारनपुर में सालों से रह रहे 50 पाकिस्तानी महिला-पुरुष को SSP की चेतावनी, बोले- ऐसा किया तो…

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )