मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीयत उलेमा हिंद के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों पर कड़ा सवाल उठाया और समाज में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और यूपी सरकार पर तंज भी कसा। इस दौरान उनका एक विवादित बयान सुर्खियों में आ गया। उन्होंने कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान और अतीक अहमद को उनके धर्म के कारण सजा दी जा रही है और एक धर्म के लोगों की मोब लिंचिंग की जा रही है।
सपा सांसद ने इन मुद्दों पर उठाए सवाल
- शहरों और एयरपोर्ट के नाम बदलने से नहीं होगा कोई फायदा
रुचि वीरा ने शहरों और एयरपोर्ट के नाम बदलने पर सवाल उठाया और कहा कि इससे कोई वास्तविक लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अगर हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं, तो हमें एकजुट होकर समाज के असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, न कि नाम बदलने जैसी गतिविधियों पर।”
- मजहब के नाम पर हो रही मॉब लिंचिंग पर सवाल
सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मजहब के नाम पर एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। मुरादाबाद में एक युवक की हत्या भीड़ द्वारा की गई, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बहुत ही दुखद है, हमें इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।”
- अखिलेश यादव का महाकुंभ में स्नान और ममता कुलकर्णी की महामंडलेश्वर पदवी पर टिप्पणी
रुचि वीरा ने अखिलेश यादव के महाकुंभ में स्नान करने के सवाल पर कहा, “यह श्रद्धा का विषय है, प्रचार का नहीं।” इसके अलावा, उन्होंने फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी हैरानी जताई और कहा कि इस पद के लिए केवल तपस्वी और ज्ञानी लोग होते हैं, न कि फिल्म सितारे।
Also Read –“UCC” लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, अब बदल जाएंगे ये नियम
- अतीक-अशरफ हत्या मामले में न्याय की मांग
रुचि वीरा ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या की घटना पर भी दुख जताया और कहा कि यह मामला अब तक सुलझा नहीं पाया है। उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई और कहा, “कानून सभी के लिए समान होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न्याय मिले।”
- रुचि वीरा की राजनीतिक यात्रा
रुचि वीरा ने 2014 में बिजनौर से विधायक के रूप में राजनीति में कदम रखा था। 2024 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें टिकट दिया और वे भाजपा के उम्मीदवार सर्वेश सिंह को हराकर जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मोहम्मद आजम खान का धन्यवाद किया, जिनकी सरपरस्ती में वे राजनीति कर रही हैं।रुचि वीरा ने अपने संबोधन में समाज के लिए काम करने और एकजुट होकर असल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )