बांग्लादेश: सांसद तमन्ना नुसरत ने 13 परीक्षाओं के लिए रखे 8 हमशक्ल, पकड़े जाने पर कॉलेज ने किया निष्कासित

वैसे तो लोग परीक्षा पास करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. लेकिन, बांग्लादेश (Bangladesh) की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी (Awami League Party) की सांसद तमन्ना नुसरत (Tamanna Nusrat) ने थोड़ा नहीं बहुत ही अलग ही तरीका अपना लिया. उन्होंने अपनी जगह 8 हमशक्लों को परीक्षा दिलवा दी और ऐसा उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि 13 बार किया. लेकिन अंत में पकड़े जाने पर विश्वविद्यालय ने उन्हें निष्कासित कर दिया. वह पहली बार सांसद चुनी गईं हैं और बांग्लादेश ओपन विश्वविद्यालय (Bangladesh Open University) से स्नातक आर्ट्स कर रही हैं. साथ ही कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी कर रहीं हैं.


Image result for तमन्ना नुसरत

दरअसल, बांग्लादेश के नागोरिक टीवी चैनल ने अपने लाइव शो में उस महिला से बातचीत भी की जो एग्जाम हॉल में तमन्ना नुसरत की जगह परीक्षा दे रही थी. चैनल ने खुलासा किया है कि सांसद तमन्ना ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए 8 हमशक्ल महिलाओं को पैसे देकर हायर किया है. इन महिलाओं को देखकर पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि वह तमन्ना हैं या फिर कोई दूसरी महिला. नागोरिक टीवी चैनल ने इस पूरे मामले का लाइव शो के दौरान खुलासा किया है. शो के दौरान टीवी चैनल ने एक लड़की से बात की, जिसने बताया कि वह सांसद तमन्ना की जगह पर परीक्षा दे रही है. लड़की ने पहले इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया लेकिन जब रिपोर्टर ने लड़की से सवाल-जवाब शुरू किया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.


Related image

सांसद के गार्ड देते थे हमशक्लों को सुरक्षा

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उन हमशक्लों को सांसद के गार्ड सुरक्षा देते थे. यह बात हर कोई जनता था. लेकिन, रसूखदार परिवार से आने के चलते कोई कुछ बोलता भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा केंद्र में मौजूद कई अधिकारियों को इस बात की खबर थी कि परीक्षा हॉल में तमन्ना नुसरत नहीं हैं बल्कि उनकी हमशक्ल को बैठाया गया है. इसके बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया और परीक्षा में लड़की को बैठने दिया गया.


Image result for तमन्ना नुसरत

अब कभी मिलेगा विश्वविद्यालय में प्रवेश

बांग्लादेश ओपन विश्वविद्यालय के सर्वेसर्वा मन्नान ने बताया कि सांसद ने अपराध किया है. इसलिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. साथ ही अब उन्हें विश्वविद्यालय में कभी प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं, अवामी लीग पार्टी ने इस पर कार्रवाई की बात कही है. उधर, प्रधानमंत्री शेख हसीना का कहना है कि ‘इस मामले की जांच की जा रही है, अगर ये बात सही साबित होती है तो नुसरत पर कार्रवाई की जाएगी’.


Also Read: सोनिया गांधी ने बरेली की दरगाह आला हजरत के लिए ‘चादर’ भेजी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )