Forbes ने जारी की 2023 के अरबपतियों की लिस्ट, मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर बिजनेसमैन

फोर्ब्स (Forbes) ने मंगलवार को दुनिया के अरबपतियों की 37वीं वार्षिक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लगातार दूसरे साल टॉप-10 अरबपतियों में अपनी जगह बनाई है। मुकेश अंबानी साल 2023 में 83.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर हैं।

एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति है मुकेश अंबानी

पिछले साल मुकेश अंबानी 90.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर थे। एशिया में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस साल की नई लिस्ट में अंबानी माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मा जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर हैं।

Also Read: Tata International ने राजीव सिंघल को बनाया अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, शेयरों में दिखी जबरदस्त उछाल

दुनिया में पहले नंबर के अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट, दूसरे पर एलन मस्क और तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस हैं। वहीं इस लिस्ट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 24वें नंबर पर है। अडाणी 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। तब उनकी नेटवर्थ लगभग 126 बिलियन डॉलर थी।

अमेरिका के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से जारी एक रिपोर्ट के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अभी उनकी कुल नेटवर्थ 47.2 बिलियन डॉलर है और वह अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।

Also Read: अलग हुए SpiceJet और SpiceXpress, कार्गो बिजनेस की ग्रोथ के साथ ही ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सर्विस

भारतीय अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 169

फोर्ब्स की अरबपतियों की इस लिस्ट में कुल 169 भारतीयों का नाम है। पिछले साल इनकी संख्या 166 थी। संख्या भले ही बड़ी हो लेकिन इनकी कुल नेटवर्थ में 10% की गिरावट दर्ज की गई है। इनकी नेटवर्थ पिछले साल की तुलना में 750 बिलियन डॉलर से गिरकर 675 बिलियन डॉलर पर आ गई है। इस गिरावट का अधिकांश हिस्सा गौतम अडाणी का है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )