मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण: बाराबंकी पुलिस ने डॉ. अलका राय व उनके भाई को मऊ से किया गिरफ्तार

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) एंबुलेंस मामले में मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय (Dr. Alka Rai) को बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनके भाई और अस्पताल के प्रबंधक एसएन राय (SN Rai) को मऊ पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें भी बाराबंकी पुलिस अपने साथ लेकर गई है।

एंबुलेंस प्रकरण में दोनों हैं आरोपी

दरअसल, मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में अलका राय और अस्‍पताल संचालक दोनों ही आरोपित हैं। श्याम संजीवनी हास्पिटल पर कार्रवाई कर सोमवार की दोपहर में ही निदेशक डॉ. एसएन राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मंगलवार की भोर में श्याम संजीवनी अस्पताल स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने अलका राय को भी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें लेकर बाराबंकी रवाना हो गई।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के घर पर फिर चला बाबा का बुलडोजर, ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण

बता दें कि बाराबंकी एंबुलेंस प्रकरण में अस्पताल की संचालिका डा. अलका राय व निदेशक शेषनाथ राय को लगभग दस माह पूर्व गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया था। लगभग आठ माह तक बाराबंकी जेल में बंद थी। इसके बाद लगभग ढाई माह पूर्व दोनों लोग जमानत पर छूट कर बाहर आए थे।

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा

सोमवार को एंबुलेंस प्रकरण में माफिया मुख्तार अंसारी, डा. अलका राय व शेषनाथ राय सहित 13 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को दोपहर में ही हलधरपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ उनके बलिया मोड़ स्थित आवास पर पहुंची और निदेशक को हिरासत में लेकर थाने चली गई थीं। अलका राय अपने आवास पर थीं।

Also Read: फर्रुखाबाद : लाखों के जेवरात, नगदी व शस्त्रों सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

पुलिस का कहना था कि बाराबंकी पुलिस के निर्देश पर शेषनाथ राय को हिरासत में लिया गया है। बाराबंकी पुलिस मंगलवार की भोर में हलधरपुर थाना पुलिस के साथ अलका राय के आवास पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर बाराबंकी रवाना हो गई।

पुलिस कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय ने सोमवार को बताया कि गिरोह के मुखिया, गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में यूसुफपुर के मूल निवासी एवं मऊ से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के 12 अन्य सदस्यों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Also Read: योगी सरकार बनते ही UP में ‘ऑपरेशन माफिया’ ने पकड़ी रफ्तार, मुख्तार अंसारी और उसके 12 साथियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

उन्होंने बताया कि अंसारी के अलावा जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालिका डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, थाना सराय लखंसी में अहिरौली के राजनाथ यादव, सरवां ग्राम के आनंद यादव, गाजीपुर जिले में मोहम्मदाबाद के सुरेंद्र शर्मा, सैदपुर बाजार मोहल्ला रौजा के मोहम्मद शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज उर्फ चुन्नू, जफर उर्फ चंदा, सलीम, प्रयागराज में थाना करेली के वसिहाबाद सदियापुर के मोहम्मद सुहैब मुजाहिद और लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद शामिल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )