उत्तर प्रदेश में जो कभी खौफ का पर्याय होता था, आज वो खुद खौफ में है. हम बात कर रहे हैं पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की. माफिया मुख्तार ने फर्जी एंबुलेस मामले में बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब ने मुख्तार अंसारी से सवाल किया कि क्यों न आपको अब कोर्ट में तलब कर लिया जाए. इस पर मुख्तारी अंसारी बेहद घबरा गया. उसने जज से ऐसा न करने की गुहार लगाई. मुख्तार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उसे मरवाना चाहती है. ऐसे में अगर वह जेल से बाहर निकला, तो उसकी हत्या करवा दी जाएगी.
कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के संबंध में मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने जानकारी दी. रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि आज सुनवाई के दौरान मुख्य बात यह रही कि न्यायालय ने मुख्तार अंसारी से कहा कि क्यों न आपको व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब कर लिया जाए. जिस पर मुख्तार अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार मुझे जान से मरवाना चाहती है. किसी भी तरीके से जैसे ही मैं जेल से बाहर निकलूंगा, वैसे ही चित्रकूट जैसी कोई घटना सरकार करवा देगी. जिसमें मुझे जान से मरवा दिया जाएगा.
मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. जहां एक तरफ योगी सरकार उसके अवैध सम्राज्य को खत्म करने में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर (Ghazipur) में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के गोदाम पर जाने वाली सड़क को ध्वस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि अंसारी ने सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क का निर्माण करवाया था.
बता दें कि गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के फतेहुल्लाहपुर गांव में मुख्तार अंसारी का गोदाम है. जहां मुख्तार ने तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी द्वारा बनवायी गयी अवैध सड़क निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. मुख्तार अंसारी का गोदाम विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिल्कियत है. ये कंपनी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और मुख्तार के सालों अनवर शहजाद और सरजील रजा की है. मुख्तार अंसारी ने अपने निजी फायदे के लिए गोदाम पर जाने के लिए तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. जिसे पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के जरिये ध्वस्त कर दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )