योगी के ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ का खौफ!, अब भूमाफिया खुद ही जमींदोज कर रहे अपने अवैध निर्माण

माफिया विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऑपरेशन नेस्तनाबूत जारी है, जिसका खौफ उन लोगों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि मुख्तार अंसारी के करीबी डॉक्टर आजम सिद्दीकी ने खुद नही अपना होटल तुड़वाना शुरू कर दिया। मामला गाजीपुर जिले के रोजा इलाके का है।


जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के रोजा इलाके में डॉक्टर आजम सिद्दीकी द्वारा एक होटल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें मास्टर प्लान के मानक के विपरीत निर्माण कराया गया था। इसे लेकर 2 दिन पूर्व मास्टर प्लान के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मानक के विपरीत कराए गए निर्माण को एक सप्ताह के भीतर गिराने के निर्देश दिए थे।


Also Read: कोरोना आपदा में बेस्ट CM बन उभरे योगी, RBI की 9 कसौटियों में 8 पर टॉप पे रहा UP


अब उक्त होटल का अवैध निर्माण अब खुद डॉक्टर आजम सिद्दीकी के द्वारा गिराए जाने का कार्य शुरू हो गया है। डॉक्टर आजम का शम्मे हुसैनी अस्पताल, जो करीब 40-50 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया, उसमें गंगा किनारे एनजीटी के मानक के विपरीत निर्माण हुआ था।


Also Read: रोजगार के मामले में जो 29 मुख्यमंत्री नहीं कर पाए वो एक ‘योगी’ ने कर दिखाया


जिला प्रशासन के द्वारा मानक के विपरीत उस निर्माण को ढहा दिया गया। हालांकि बाद में हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी लागा गया था लेकिन तब तक अस्पताल का करीब 80 फीसदी हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )