मुख्तार अंसारी का भाई SP में शामिल, BJP बोली- सत्ता के लिए सपा की छटपटाहट, गुंडे मवालियों के दम पर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं अखिलेश

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. यूपी में चुनाव से पहले काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. शनिवार को मुख्तार अंसारी (Mukhta Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) और उनका बेटा मन्नू अंसारी शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गये. सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस दौरान बलिया जनपद के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भी बसपा का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है. वहीं, माफिया मुख्तार के भाई के सपा जॉइन करने से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी से योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सपा पर बड़ा हमला बोला है.


ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सत्ता पाने की छटपटाहट यह बता रही है कि उनके पास ना कोई नीति है ना उनका कोई आचरण है, जो उत्तर प्रदेश के जनमानस को स्वीकार हो, आज अखिलेश यादव गुंडे मवालियों के दम पर सत्ता पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सरकार रही उन्होंने अराजकता को, गुंडई को बढ़ावा देने का काम किया है. सामान्य जनमानस अंसारी बंधुओं से किस तरह से भय खाता है यह किसी से छुपा नहीं है. हमारी सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं, आम जनमानस को परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की है. उनपर ऐसी कार्रवाई की जो आने वाले दिनों में लोगों के लिए सबक होगी.


उन्होंने आगे कहा कि 2014, 2017, 2019 में सभी लोगों के दबदबे को उत्तर प्रदेश की जनता ने समाप्त किया और ऐसे लोगों के खिलाफ जमकर मतदान किया. सभी लोग जानते हैं  बीजेपी ही एक अकेली पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है. बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक का कार्यकर्ता आम जनमानस के बीच जाकर काम करता है. यह मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जो काम किया जिस तरह से प्रदेश के लोगों को सेवा की, जब परिणाम आएगा तो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा और पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे. समाजवादी पार्टी का जब से गठन हुआ तभी से कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ, हमेशा ऐसे अराजक तत्वों के साथ-साथ रही है. यही उनका असल चेहरा है.


सपा से रह चुके हैं विधायक सिबगतुल्ला अंसारी 

आपको बता दें कि सिबगतुल्ला अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से 2007 में सपा से विधायक रह चुके हैं. इसके बाद साल 2012 में भी कौमी एकता दल से विधायक रहे. सिबगतुल्ला ने बसपा का दामन थामा और साल 2017 में चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन जीत नहीं सके. 


Also Read: खौफ में माफिया मुख्तार अंसारी!, जज से गिड़गिड़ाते हुए बोला- जेल से निकला तो हो जाएगी हत्या, कोर्ट में न बुलाएं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )