यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन मुख्तार’, अवैध वसूली गैंग, बूचड़खाने के बाद अब मछली माफिया पर कसा शिकंजा

बाहुबली मुख्तारी अंसारी (Mukhtar Ansari) पर यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. अवैध वसूली गैंग, बूचड़खाने के बाद अब मछली माफिया पर मऊ पुलिस (Mau Police) ने शिकंजा कसा है. मछली माफिया (Fish Mafia) पारसनाथ सोनकर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से 12 लाख रुपये के 10 हजार 6 सौ किलो की मछली बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रक और पीकअप को बरामद कर सीज किया है. मछली माफिया के रुप में मुख्य रुप से पारसनाथ सोनकर, मोहम्मद इस्माइल और छोटई सोनकर को गिरफ्तार किया गया.


मऊ एसपी अनुराग आर्य को जिले में नियमों के खिलाफ चल रहे मछली के व्यापार की सूचना मिली थी। फिर मुख्तार के नजदीकी सहयोगी को पकड़ने के बाद थाना मोहम्दाबाद में धारा 188, 269आईपीसी, धारा 03 महामारी अधिनियम 1897, 05/08 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 31 (1)/63 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.


12 लाख रुपये मछलियों की कीमत

एसपी ने बताया कि पारसनाथ सोनकर के साथ मोहम्मद इस्माइल व छोटई सोनकर को गिरफ्तार करने के साथ पेंगोशियस (पियासी) प्रजाति की 10,600 किलो मछली पकड़ी, जिसकी कीमत बारह लाख रुपए है. एसपी ने बताया कि पारसनाथ सोनकर के जरिए मछली के व्यवसाय को विधि विरुद्ध तरीके से संचालित कर आसपास के कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में सप्लाई किया जाता रहा है.


इन पैसों का यहां होता था इस्तेमाल

पुलिस को गोपनीय जानकारी होने के बाद सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर यह कार्रवाई की गई है. यह भी महत्वपूर्ण है कि पारसनाथ सोनकर का जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है और इस व्यवसाय से की गई कमाई को इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात भी प्रकाश में आई है.


Also Read: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के खिलाफ FIR दर्ज, ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं थीं अश्लील बातें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )