सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अचानक अस्‍पताल में हुए भर्ती, नाक से निकला खून, जांच में जुटे डॉक्टर

समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा मैनपुरी से गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव शुक्रवार (26 अप्रैल) को अचानक लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हो गए, जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ. पीजीआई के निदेशक राकेश कपूर, प्रोफेसर अमित अग्रवाल, प्रो सुशील गुप्ता और डॉक्टर अभय वर्मा की टीम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. पीजीआई की तरफ से जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह रूटीन चेकअप के लिए आए थे.


एसजीपीजीआई के सीएमएस प्रफेसर अमित अग्रवाल ने बताया कि मुलायम सिंह यादव रूटीन चेकअप और सामान्य कमजोरी के चलते यहां आए. बताया गया कि कुछ दिन पहले उनकी नाक से खून आया था. प्रोफ़ेसर राकेश कपूर, प्रफेसर अमित अग्रवाल, प्रफेसर सुशील गुप्ता और डॉ. अभय वर्मा की टीम ने उनका (मुलायम सिंह यादव) चेकअप किया. प्रफेसर अमित अग्रवाल की देखरेख में हुई जांच में पाया गया कि इस दौरान उनकी डायबिटीज बढ़ी हुई है. उन्हें कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.


बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. वहां पर 23 अप्रैल को मतदान था. मुलायम सिंह यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे. इटावा का सैफई मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है.


Also Read: कांग्रेस का एजेंडा बीजेपी को हराना नहीं, 2022 में यूपी का सीएम बनाने का है: अखिलेश यादव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )