समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को नए साल के पहले दिन विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिले मुलायम सिंह यादव और अखिलेश ने उन्हें 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कमर कसकर तैयार रहने के लिए कहा। वहीं, इस दौरान अचानक ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को लेकर हैरान करने देने वाला बयान दे दिया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई।
मुलायम बोले- जिम्मेदारी नहीं निभा रहे अखिलेश
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मुलायम सिंह ने अखिलेश से कहा कि आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन लेकिन आप निभा नही रहें। मुलायम सिंह यादव के इस बयान से सपा कार्यकर्ताओं में हलचल बढ़ गई है। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने जितनी तैयारी कर ली है, उतनी तैयारी समाजवादी पार्टी ने नहीं की है।
Also Read : योगी कैबिनेट में 5 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, गोशाला, सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती से लेकर बहुत कुछ
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही बीजेपी के लोगों से समाजवादी पार्टी को खतरा बता दिया। मुलायम सिंह ने कहा कि हम चाहते थे पार्टी बूढ़ी ना हो आज पार्टी नौजवान है और आपका राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नौजवान है। इसी बीच उन्होंने अखिलेश यादव से यह भी कह दिया कि आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन आप निभा नहीं रहें।
Also Read: नए साल पर मोदी सरकार सरकार ने दिया तोहफा, LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती
इस दौरान वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई। सूत्रों का कहना है कि जब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से यह बात कही तो सभी टकटकी लगाकर सपा अध्यक्ष को देखने लगे। फिलहाल, सपा संरक्षक ने सपा कार्यकर्ताओं से 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंकने की बात कही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )