Mulayam Singh Yadav: लाइफ सेविंग ड्रग पर मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM, कहा- नेताजी की सेहत को लेकर चिंतित योगी सरकार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत अभी भी नाजुक है। शुक्रवार की दोपहर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें कहा कि मुलायम जी की हालत अभी भी क्रिटिकल है और वो लाइफ़ सेविंग ड्रग पर हैं। मेदांता की स्पेशल डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी है।

सपा संरक्षक का हाल लेने पहुंचे डिप्टी सीएम

बीते रविवार से मुलायम सिंह को आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बाद भी उनकी सेहत में अधिक सुधार नहीं हो रहा है। वहीं, शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मुलाकात करके नेताजी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और यूपी सरकार की ओर से हर संभव सहायदा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

Also Read: UP: मुलायम सिंह यादव को किडनी डोनेट करना चाहते हैं सपा के 3 पार्षद, अखिलेश व मेदांता अस्पताल को पत्र लिख कही ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं। मुलायम सिंह को जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं। उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद से सपा कार्यकर्ता लगातार अस्पताल आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे नेताजी के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

उधर, सपा संरक्षक की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )