UP में आज से खुले सिनेमाघर, जिम और स्टेडियम, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी की वजह से प्रदेश में आज से कई चीजों पर छूट मिली है। दरअसल, अब प्रदेश में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोल दिए गए हैं। हालांकि इसके लिए सख्त गाइडलाइंस भी जारी कर दी गईं हैं। ताकि वायरस के मामले बढ़े नहीं। हालांकि अभी भी , स्वीमिंग पूल और शिक्षण कार्य के लिए स्कूल व कॉलेज अब भी बंद रहेंगे।


अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को नए दिशानिर्देश जारी किये है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि राज्‍य में निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर बाकी स्थानों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार से सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।


करना होगा नियमों का पालन

वहीं दूसरी तरफ स्‍वीमिंग पूल पहले की तरह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्‍त संस्थानों में मेन गेट पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्‍प डेस्‍क स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा तथा मास्‍क, दो गज की दूरी जैसे आवश्यक नियमों का अनुपालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा अभी भी विवाह व धार्मिक स्थलों पर भी एक समय में अधिकतम 50 लोगों के जमा होने पर छूट होगी। राजनीतिक और सामाजिक आयोजनाें और सभाओं पर पहले की तरह ही पाबंदी बरकरार रहेगी।


Also read: जल्द शुरू करें हर घर जल योजना, CM योगी ने दिए निर्देश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )