भारत में पहली बार टेक कंपनी एपल (Apple) के 2 स्टोर (Store) खुलने जा रहे हैं। एपल का पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर मुंबई (Mumbai) में 18 अप्रैल को खुलेगा, जबकि दूसरा दिल्ली (Delhi) में 20 अप्रैल को ओपन होगा। मुंबई वाला स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा। ये मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है।
दिल्ली के साकेत में खुलेगा दूसरा स्टोर
वहीं, दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलेगा। कहा जा रहा है कि स्टोर ओपनिंग के लिए एपल के सीईओ टिम कुक भारत आ सकते हैं। एपल साकेत के लिए बैरिकेड को आज सुबह रिवील किया गया। इसमें एक यूनीक डिजाइन है जो दिल्ली के कई गेट से इंस्पायर है।
Also Read: Twitter ने BBC को दिया ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल, भड़की ब्रिटिश कंपनी बोले- इसे तुरंत हटाओ
उधर, मुंबई के आउटलेट की डिजाइन शहर की आइकॉनिक ‘काली-पीली’ टैक्सियों से इंस्पायर है। ये 20,000 स्क्वायर से ज्यादा के एरिया में 3 फ्लोर में फैला होगा। इसका हर महीने का किराया 42 लाख रुपए है। कंपनी ने सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर में छह महीने का किराया 2.52 करोड़ रुपए का जमा किया है।
स्टोर्स में एपल डिवाइसेज एक्सचेंज कर सकेंगे ग्राहक
इसमें हर 3 साल में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी। इन स्टोर्स में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे। स्टोर में ग्राहक अपने एपल डिवाइसेज एक्सचेंज कर सकेंगे। उन्हें ‘जीनियस बार’ का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें एक्सपर्ट सर्विस और सपोर्ट दिया जाता है।
Also Read: PMMY: सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 41 करोड़ लाभार्थियों को दिया 23.2 लाख करोड़ का लोन
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण भारत में एपल स्टोर्स के लॉन्च में देरी हुई है। 2020 में एपल की ऐनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग के दौरान CEO टिम कुक ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि भारत में ‘कोई और हमारे लिए ब्रांड चलाए।’ लेकिन 2021 में स्टोर खोलने का एपल का प्लान महामारी के कारण पटरी से उतर गया था।
सात साल बाद भारत आने का प्लान बना रहे टिम कुक
जानकारी के अनुसार, टिम कुक साल 2016 में भारत आए थे। अब 7 साल बाद वो भारत आने का प्लान बना रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान कुक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रही है और उसने फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और पेगाट्रॉन कॉर्प जैसे एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स को अट्रैक्ट करने के लिए अरबों डॉलर का इन्सेंटिव ऑफर किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )