बॉलीवुड: कुछ समय पहले पोर्नोग्राफी बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी जोड़ना शुरू कर दिया. केस से शिल्पा का नाम जुड़ने के बाद मीडिया में तरह तरह की बाते उठने लगीं. जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार यानी 29 जुलाई को 29 मीडिया हाउस के ख़िलाफ़ मानहानि का दावा किया है. इस दावे के बाद बॉम्बे कोर्ट ने शिल्पा को फटकार लगाईं है.
शिल्पा ने की 25 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग
जानकारी के मुताबिक, पोर्नोग्राफी मामले में पिछले दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थी. इस दौरान कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जब कुंद्रा और शेट्टी का आमना-सामना हुआ, तब एक्ट्रेस रोने लगी थीं. उन्होंने पति राज कुंद्रा पर काफी नाराजगी भी व्यक्त की थी. इस तरह की कई रिपोर्ट्स को लेकर शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
शिल्पा की अर्जी के जरिए 25 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कहा गया है कि प्रतिवादियों (कई मीडिया प्रकाशनों और गूगल, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों) ने उन्हें अपूरणीय नुकसान पहुंचाया है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने इन सोशल मीडिया साइटों को अपने और अपने परिवार के बारे में सभी मानहानिकारक सामग्री हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
कोर्ट ने कहा ये
शिल्पा शेट्टी की ओर से पेश हुए एडवोकेट बीरेन सराफ ने आपत्ति जताई कि जो एक पति और पत्नी के बीच हुआ, इसकी सूचना बाहर नहीं दी जानी चाहिए थी हालांकि, जस्टिस पटेल ने कहा कि शिल्पा शेट्टी के साथ यह घटना बाहरी लोगों (पुलिसकर्मियों) के सामने हुई थी और यह ‘क्राइम ब्रांच के सूत्रों’ के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट किया गया था. कोर्ट ने कहा कि शिल्पा शेट्टी एक पब्लिक फिगर हैं और इस तरह के लेख डिफेमेट्री नहीं हैं.
जस्टिस गौतम पटेल ने आगे कहा, “आपने (शेट्टी) सार्वजनिक जीवन को चुना है. आपका जीवन एक माइक्रोस्कोप के तहत है. सबसे पहले यह कहना कि वह रोई और अपने पति के साथ लड़ी जब उसका बयान दर्ज किया गया था, यह मानहानि करने वाला नहीं है. यह दिखाता है कि वह भी एक इंसान है.” सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस आदेश के किसी भी हिस्से को मीडिया को शांत कराने के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.
Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )