बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फाइनेस्ट एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना के प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आएंगे और आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मुंबई का एक ही शेर था और वो थे बालासाहेब ठाकरे. मुंबई को अपने इशारों पर नचाने वाले और लीडर के जिंदगी पर आधारित फिल्म में नवाज खूब जम रहे हैं. आलम ये था कि जब भी ठाकरे कह देते थे कि आज मुंबई बंद है तो बंद हो जाता था और ठाकरे साहेब के निधन पर जनसैलाब उमड़ा था वो वाकई हैरान करने वाला था. ठाकरे को महाराष्ट्र में ‘मराठियों के हक़’ और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इससे पहले फिल्म ‘मंटो’ में नजर आ चुके हैं और अब इसके बाद नवाज इस फिल्म के लिए मेहनत कर रहे हैं. तो वहीं इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चल गई है. फिल्म ‘ठाकरे’ के कुछ सीन्स को काट दिया गया है जिसके पीछे की वजह बाबरी मस्जिद को बताया गया. सेंसर बोर्ड के अनुसार फिल्म रिली से पहले विवाद बड़ सकता है और इस वजह से इन सीन्स को काट दिया गया है. हालांकि, शिवसेना ने इस बात से नाराजगी जताई है.
देखिये ‘ठाकरे’ का ट्रेलर वीडियो…
Also Read: रेड ड्रेस में नज़र आया दिलबर गर्ल नोरा फतेही का गॉर्जियस लुक, देखें फोटो
बालासाहेब ठाकरेजी को उनकी पुण्यतिथी के अवसर पर प्रणाम ।
उनके किरदार को न्याय पूर्वक निभाने की एक कोशिश के लिये मुझ पर उनका और आप सभी का
आशिर्वाद बना रहें । pic.twitter.com/kjlcz2txCQ— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 17, 2018
Also Read: Video: पब्लिक डिमांड पर पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे हॉट क्रिसमस वीडियो


















































