बॉलीवुड: टेलीविजन की दुनिया के मशहूर एक्टर करण मेहरा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें बेल मिल गई। दरअसल, उनकी पत्नी निशा ने उनके खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए करण मेहरा को गिरफ्तार किया है। हाल ही में खबरें आईं कि करण और निशा की शादीशुदा लाइफ में खटपट शुरू हो गई हैं। दोनों ने इन खबरों पर अब तक खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अब ये मामला खुलकर सामने आ गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, करण मेहरा और निशा रावल को टीवी इंडस्ट्री का सबसे कूल एंड लवली कपल माना जाता है। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है फिर चाहें वो ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन। सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग की फोटो वीडियो देखने मिलती थी। पर, अब करण को 31 मई की रात मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। करण को उनकी पत्नी निशा रावल की कंप्लेंट पर गिरफ़्तार किया गया है।
निशा ने 31 मई की रात मुंबई के गोरेगांव थाने में करण के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। निशा का कहना है करण ने उन्हें दीवार पर धक्का मारा था, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद वो पुलिस के पास शिकायत लेकर गईं। करण को IPC की दफ़ा 336, 337, 332, 504, 506 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है। करण ने 31 मई की आधी रात गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ही गुज़ारी। पुलिस ने उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर उन्हें 1 जून की सुबह कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया।
करण ने बताया ये
वहीं दूसरी तरफ करण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “ये बहुत दुःख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो. ये बहुत दुखद है। पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि काफी कुछ समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।
”निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे चीजें सुधरने। निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है। एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी कल रात भी इस पर बातें हुईं। रात 10 बजे वो मेरे पास आए इस चीज को लेकर तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं।
उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू किया। वो जोर जोर से चिल्लाने लगी इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका। मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाएं फिर निशा ने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं। फिर वो बाहर गई।
निशा ने दीवार पर अपना सिर मारा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया। निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया । निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट किया। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा। मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे।
Also Read: DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )