ईरान जैसे देश में जहां महिलाएं बुर्के के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई (Mumbai) में बुर्का (Burqa) न पहनने पर पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी 36 वर्षीय इकबाल शेख (Iqbal Sheikh) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि टैक्सी चालक इकबाल शेख ने रूढ़िवादी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करने से इंकार करने पर जारी विवाद के बाद कल रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
रुपाली से जारा बनकर की थी शादी
पुलिस के मुताबिक हिंदू महिला रूपाली ने 2019 में एक मुस्लिम व्यक्ति इकबाल शेख से शादी की थी। शादी के बाद रूपाली ने अपना नाम बदलकर जारा कर लिया था। क्षेत्र के पुलिस प्रभारी विलास राठौड़ ने बताया कि जारा पिछले कुछ महीनों से अपने बेटे के साथ अलग रह रही थी, क्योंकि इकबाल शेख का परिवार उस पर बुर्का पहनने के लिए दबाव डालता था।
Mumbai | On Sept 26, one Iqbal Mohd Sheikh stabbed his wife to death. They got married 3 yrs ago&have a child. Complaint states, his family&he used to force the victim to adopt Muslim traditions&wear a burqa. But she refused. So, they used to argue: Police Inspector Vilas Rathore pic.twitter.com/p6jXZrUYB2
— ANI (@ANI) September 27, 2022
इकबाल शेख ने चाकू से किए थे ताबड़तोड़ वार
उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। सोमवार रात 10 बजे जारा और इकबाल शेख बच्चे की कस्टडी और तलाक को लेकर मिलकर बात करने वाले थे। इस दौरान पति ने बुर्का न पहनने पर बच्चे की कस्टडी को लेकर अपनी पत्नी के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया। काफी देर तक चले झगड़े के बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकुओं से कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने जारा के रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला का शरीर खून से सना हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी इकबाल शेख को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )