पैगंबर पर विवादित टिप्पणीः नूपुर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, मुंबई पुलिस भेजेगी समन

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Controversial Speech on Prophet Mohammad) के मामले में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी से निलंबित होने की कार्रवाई के बाद अब मुंबई पुलिस समन भेज सकती है. बताया जा रहा है कि पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ रजा अकादमी ने केस दर्ज कराया था.

नूपूर के खिलाफ रजा एकेडमी (Raja Academy) ने केस दर्ज करवाया है. पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर देश में उबाल आया हुआ है. नुपूर की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग को लेकर ओवैसी (Owaisi), ऑड इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) या फिर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. इस बीच नूपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है. कुछ दिन पहले रजा एकेडमी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पायधुनि थाने में केस करवाया था.

कार्रवाई के बाद क्या बोलीं नूपुर शर्मा

पार्टी से निलंबन की कार्रवाई के बाद नूपुर शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुव्वारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं, जाओ जाकर पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई. मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को भी कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी’.

क्या है मामला?
नुपूर शर्मा पर आरोप है कि उन्‍होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की. धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है. नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी. आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.

Also Read: RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में दर्ज हुई FIR, वॉट्सऐप चैट वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )