बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी इन दिनों थोड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं, इन दोनों के खिलाफ पिछले दिनों 2 जून को मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में बिना किसी योग्य कारण के टहलने के चलते मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लॉकडाउन नियम तोड़ने के चलते टाइगर और दिशा पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीँ इस केस में मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर इन दोनों कलाकारों पर तंज कसा है वहीं दूसरी ओर मुंबईकरों से अपने क्रिएटिव स्टाइल में लॉकडाउन रूल्स का पालन करने की अपील की है.
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से टाइगर और दिशा का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने फिल्मों का नाम जोड़कर कटाक्षभरा ट्वीट करते हुए लिखा, “वायरस केखिलाफ चल रही वॉर में बांद्रा की स्ट्रीट पर ‘मलंग’ बनना दो एक्टर्स को भारी पड़ा और उनपर आईपीसी की धारा 188 और 34 के तहे बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. हम सभी मुंबईकरों से अनुरोध करते हैं कि बेवजह हीरोपंती करने से परहेज करें जिसके चलते कोविड-19 सेफ्टी की अनदेखी हो सकती है.”
इस मामले में टाइगर की माँ आयशा श्रॉफ ने भी नाराजगी जताई है. इसके साथ ही एक फोटोग्राफर ने टाइगर और दिशा को लेकर कमेंट करते हुए लिखा, “पहले अपने तत्थों की जांच कर लें. वो घर जा रहे थे और पुलिस रास्ते में आधार कार्ड की जांच कर रही थी. किसी को भी इस समय बेवजह टहलने में दिलचस्पी नहीं है. इस तरह की बातें करने से पहले चीजों की जांच-परख कर लें.”
टाइगर की माँ आयशा ने एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, “घर जा रहे थे? कहां से? मैडम, वो घर के बाहर थे और यही बड़ी गलती है. क्या हुआ अगर वो सेलिब्रिटीज हैं तो भी. कानून सभी नागरिकों के लिए एक है.” इसपर जवाब देते आयशा ने लिखा, “आपकी जानकारी के लिए जरुरी कामों के लिए बाहर जाने की इजाजत है. इस तरह से किसी को नीचा दिखाने से बेहतर कोई इस बारे में क्यों नहीं लिखता कि वो किस तरह से फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस महामारी में मुफ्त का खाना बांट रहे हैं!! क्योंकि वो खुद इसके बारे में बात नहीं करते! इसलिए जब तक तुम्हें पता न हो किसी को जज न करें. धन्यवाद.”
Also Read: DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )