…… और इसी के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के शो लॉकअप का फिनाले जीत लिया। लॉकअप इंडिया का ओटीटी पर आने वाला सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो था। जिसमे कई विवादित सिलेब्स को कैदी बनाकर लाया गया था। अब इस अत्याचारी खेल के 71 दिन का समय खत्म होते ही कंगना ने मुनव्वर को शो का विनर घोषित किया। मुनव्वर को इस शो के विजेता के रूप में न सिर्फ इनाम राशि मिली है बल्कि एक विदेश की ट्रिप भी मिली है।
कंगना ने दी ट्रॉफी
जानकारी के मुताबिक, सभी कैदियों को पछाड़ते हुए मुनव्वर फारूकी ने कंगना के शो लॉकअप में जीत हासिल कर ली है। उन्हें 20 लाख कैश प्राइज, एर्टिगा कार और इटली का फुली स्पॉन्सर्ड ट्रिप ईनाम में मिला है। इसी के साथ 71 दिनों का यह अत्याचारी खेल का सफर खत्म हो गया है। शो जीतने के बाद मुनव्वर ने सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि वह दो रातों से सोए नहीं हैं। वह ग्रैंड फिनाले से पहले बहुत नर्वस थे।
.@munawar0018 ki aag mein kuch jal gaye, par mostly hum sab pighal gaye! 🥺❤️#LockUpp@EktaaRKapoor #KanganaRanaut @kkundrra @MXPlayer @zakzulfi pic.twitter.com/eVmPxoGfR5
— ALTBalaji (@altbalaji) May 7, 2022
शो की पहली रनर अप पायल रोहतगी रहीं, दूसरी रनर अप अंजलि अरोड़ा थीं। टॉप-5 में आज्मा फल्लाह और शिवम शर्मा ने जगह बनाई थी। हालांकि, फिनाले के दौरान जेलर करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह और शिवम शर्मा को टॉप 6 फाइनलिस्ट से बाहर कर दिया। दोनों ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी, लेकिन फिनाले में पहुंचकर बाहर हो गए। टॉप-6 में प्रिंंस नरुला भी शामिल थेे, लेकिन ऐन मौके पर कंगना ने बताया कि प्रिंंस शो में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ाने आए थे। ट्रॉफी उनका मकसद कभी नहीं था।
कौन हैं मुनव्वर फारूकी
लॉक अप विनर का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात, जूनागढ़ की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। 2002 में हुए दंगों की वजह से मुनव्वर की फैमिली गुजरात से मुंबई आ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुनव्वर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन की दुकान में काम करना पड़ा। जिंदगी यूंही चल रही थी, तभी मुनव्वर ने 20 साल की उम्र में बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम किय।
शुक्र है कि 2017 में इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी और मुनव्वर को उनका हुनर दिखाने का मौका मिला। पिछले साल जनवरी में मुनव्वर फारूकी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर इंदौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी की परेशानियां कम नहीं हुईं। विवादों के चलते उनके करीब 12 शोज कैंसल हो गये। शोज कैंसल होने की वजह वो इतना परेशान हो गये थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ने का ऐलान तक कर डाला था। बावजूद इसके मुनव्वर ने कभी हिम्मत नहीं हारी और इसका नतीजा है लॉकअप की ये जीत।
Also Read : बेटी और पत्नी को मिल रही रेप की धमकी, खेसारी लाल यादव ने DIG को लगाया फोन, नहीं मिला जवाब




















































