’11 साल तक हुआ मेरा यौन शोषण’, मुनव्वर फारूकी ने किया शॉकिंग खुलासा

एमएक्स प्लेयर पर आने वाला एकता कपूर का शो टीआरपी का मामले में काफी धमाल मचा रहा है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ विवादित होता रहता है. इस शो की होस्ट अभिनेत्री कंगना रनौत है. कुछ ही दिन में इसका फिनाले भी है. शो में सदस्यों को एलिमेशन से बचने के लिए अपनी जिंदगी के बारे में कोई बड़े राज का खुलासा करना होता है. इसके चलते हान ही में मुनव्वर फारूकी ने कुछ ऐसा खुलासा किया जोकि बेहद ही शॉकिंग था. दरअसल, अब फारूकी ने जो कुछ शेयर किया है उससे पता चला है कि बचपन में उसका यौन शोषण भी हुआ था. बड़ी बात ये है कि ऐसा करने वाले उसी के रिश्तेदार थे.

सायशा को बचाने के लिए किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, दरअसल शो में अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे, आदमा फलाह और मुनव्वर फारूकी को खुद को शो से बाहर होने से बचाने के लिए अपना सीक्रेट बताने का मौका दिया गया था. आम तौर पर सबसे पहले जो कंटेस्टेंट बजर बजाता है, उसे अपना सीक्रेट बताने का मौका दिया जाता है, लेकिन इस बार कंगना सीक्रेट शेयर करने के टास्क में नया ट्विस्ट लेकर आईं. सायशा शिंदे ने सबसे पहले बजर बजाया था, लेकिन कंगना ने उन्हें बताया कि इस बार उन्हें अपना कोई सीक्रेट नहीं बताना है, बल्कि उनके दोस्तों में से किसी एक को अपना सीक्रेट बताते हुए उन्हें बचाना होगा.

सबसे पहले सायशा अंजलि अरोड़ा के पास गईं. मगर उन्होंने अपना सीक्रेट शेयर करने से मना कर दिया. अंजलि के बाद आजमा ने भी सायशा के लिए अपना सीक्रेट शेयर करने से मना कर दिया लेकिन मुनव्वर ने सायशा का साथ देने का फैसला किया और उन्होंने अपना सीक्रेट सबके साथ शेयर किया. मुनव्वर का सीक्रेट यौन शोषण से जुड़ा हुआ था। उनकी बातें सुनकर सभी की आँखें नम हो गईं.

मुनव्वर ने कहा, “जब मैं 6 या 7 साल का था, तब से 11 साल का होने तक मेरा यौन शोषण हो रहा था. इसमें मेरे परिवार के दो रिश्तेदार भी शामिल थे. आपको उस वक्त समझ में नहीं आता है. मुझे भी शुरुआत में बिलकुल समझ में नहीं आया था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. यह लगभग 4-5 सालों तक चलता रहा. जब यह बहुत ज्यादा हो गया तब उनलोगों को इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें यह हरकत बंद कर देनी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने इसे कभी किसी के साथ साझा नहीं किया क्योंकि मुझे उनका सामना करना पड़ता और उन्हें भी परिवार का सामना करना पड़ता. मुझे एक बार लगा कि मेरे पिताजी को इसके बारे में पता चल गया है. उन्होंने मुझे बहुत डाँटा. शायद उन्हें भी मेरी तरह ऐसा ही लगा था कि यह बातें सबके सामने नहीं आनी चाहिए.”

पहले भी कर चुके हैं शॉकिंग खुलासा

इससे पहले भी मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इविक्शन से बचने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा कर चुके हैं. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने शो में बताया था कि उनकी माँ कैसे हालातों के कारण जीवन में दुखी थीं और एक दिन उन्होंने हर चीज से छुटकारा पाने के लिए तेजाब पी लिया.

Also Read : ‘फेल शादी और पिटाई से तंग आकर मेरी मां ने पी लिया था तेजाब’, LockUpp में मुनव्वर फारूकी ने शेयर किया अपना डार्क सीक्रेट