जिन्ना-पाकिस्तान पर मुनव्वर राणा बोले- अगर योगी दोबारा CM बने तो मैं कर जाऊंगा पलायन

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। जिसके चलते अभी प्रत्याशी फील्ड पर उतर कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी बीच इसको लेकर अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनावों में जिन्ना-पाकिस्तान का मुद्दा भी उठते दिखा है। हमारे चुनावों से इसका क्या लेना-देना है?

असल मुद्दे पर वोट डालेगी जनता

जानकारी के मुताबिक, मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा कि ‘जनता असल मुद्दों पर गौर कर वोट डालेगी। ये जिन्ना-पाकिस्तान से चुनावों का क्या लेना-देना है? इससे किसी भी पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा। ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘पहले बैरिस्टर का नाम लिया जा रहा था तो जिन्ना का नाम आना ही था। ‘ साथ ही राणा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अभी हम बोलेंगे कि हम ‘आराम’ कर रहे हैं तो ये बोल ने लगेंगे कि हमारे राम में आप ‘आ’ क्यों रहे हैं।

अगर योगी आए तो मैं कर दूंगा पलायन

आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तो चीन के डर से शुगर को चीनी बोलना ही बंद कर दिया है। वहीं, पलायन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं पहले ही बोल चुका हूं अगर योगी आएगा तो मैं पलायन कर दूंगा। इस बात को स्पष्ट तौर पर नोट कर लिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि, अगर कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है तो हजारों मुसलमान भी यहां से पलायन कर रहे हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मुसलमान ने अपने घरों में छुरी तक रखना बंद कर दिया है कि पता नहीं कब योगी उनको बंद करवा दें।

Also Read: UP के विकास के लिए हमने मेधा का पलायन रोका, लोगों को रोजगार और सुरक्षा दी: डॉ. दिनेश शर्मा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )