उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के अंतर्गत चुनाव से पहले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कुछ ऐसा बयान दिया था जिसके बाद अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पर, अब खबर आ रही है कि मुनव्वर दिल्ली जा रहे हैं अपने इलाज के लिए। शायर मुनव्वर राणा की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। वे इलाज के लिए दिल्ली AIIMS जा रहे। हालांकि जब उनसे यूपी छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बात पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा को लेकर काफी मीम्स बन रहे हैं।
घर के बाहर फोर्स तैनात
जानकारी के मुताबिक, यूपी चुनाव के नतीजों के बीच शायर मुनव्वर राणा (munawwar rana) के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ में मुनव्वर राणा की कॉलोनी के गेट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ-साथ घर के आस-पास पूरे इलाके को पुलिस फोर्स की तैनाती हो गई है। इसी बीच अब मुनव्वर राणा का बयान सामने आया है कि मेरी तबीयत लंबे अरसे से खराब चल रही है। जिसके कारण मुझे गुरुवार की रात को दिल्ली जाना पड़ रहा है। अपना बैग पैक कराते हुए उन्होंने बताया कि मेरा क्रिएटिनिन काफी बढ़ गया है, और डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दिया है। इसीलिए वह एम्स में अपना इलाज कराने जा रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अभी आ रहा है, वह मुझे मेरे घर से अपनी कार से एयरपोर्ट छोड़ देंगे। जिसके बाद मैं फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा। हालांकि उनके यूपी छोड़ने के बयान पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आप वाकई यूपी छोड़ रहे हैं तो उन्होंने इस मसले पर जवाब देने से इनकार कर दिया।
दिया था ये बयान
मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उत्तरप्रदेश में फिर से बीजेपी आती है तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे वहीं अब चुनाव नतीजे सामने आने पर मुनव्वर राणा के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देगा लेकिन जब घोंसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना बदल देती है मैं दिल्ली या कोलकाता चला जाऊंगा बेहद दुख के साथ मुझे यह शहर, प्रदेश और अपनी मिट्टी को छोड़कर जाना होगा।
जमकर बन रहे मीम
यूपी बीजेपी सोशल मीडिया कन्वेनर सौरभ मरोडिया ने मुनव्वर राणा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “आखिरी सलाम उत्तर प्रदेश से।” शेयर की गई तस्वीर में मुनव्वर राणा कहीं सफर पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आखिरी सलाम उत्तर प्रदेश से https://t.co/FBFl3dKKZM pic.twitter.com/9P4yXf781n
— Saurabh Marodia (@SaurabhSMUP) March 8, 2022
जितिन नाम के यूजर ने लिखा कि “देख लेना, अगर भाजपा यूपी में जीत जायेगी, तब मुनव्वर राणा यूपी छोड़ने की बात करेंगे फिर वामपंथियों का ईकोसिस्टम शोर मचायेगा, भाजपा वाले दबाव में आकर मुनव्वर को यूपी नहीं छोड़ने के लिए कहेंगें और फिर वो वही रुक जाएंगे। भाजपा वालों के साथ हमेशा ऐसा ही होता है।”
#MunnawaRana after watching #ExitPolls #ExitPoll #UPElection2022 pic.twitter.com/MTdqqSClul
— Prince Kumar 🇮🇳 (@Prince7Kumar) March 7, 2022
Shocking if the news is true #MunnawaRana 🤲🏻
You will be missed 🥲
Gone too soon 😭— Kaajukatla (@kaajukatla) March 7, 2022
सही सलामत हैं मुनव्वर राना, बस तबियत कुछ नासाज है.#UPElections #MunnawaRana pic.twitter.com/uO1AWDU2RN
— Rajeev Sachan (@RajeevKSachan) March 11, 2022
बीजेपी की उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद मुनव्वर राना.. 👇
गलती की माफी महाराज जी, हमें माफ कर दो गलती से निकल गई थी।😄#BJPWinningUP #ElectionResults2022 #BJPAgain #MunnawaRana #Yogi pic.twitter.com/yUbhVIDTHQ
— Vikas Sharma (@imvikas1718) March 11, 2022
#UPElectionResult2022 #MunnawaRana pic.twitter.com/MepkULLS4i
— Bollywood ki maa Ka Bharosaaa (@bharosaaa) March 11, 2022
#MukhtarAnsari #AzamKhan #atiqahmad #MunnawaRana #UPElectionResult2022 pic.twitter.com/7JDn9NnbaW
— Bollywood ki maa Ka Bharosaaa (@bharosaaa) March 11, 2022
#munnawarana 👇 pic.twitter.com/O9mADwbrru
— प्रोफेसर डा अमरेश चंद्र पाण्डेय (@Amaresh03335514) March 10, 2022
yogi ji to munnawar rana #munnawarana pic.twitter.com/lvN8BEC1gZ
— Anubhav soni🇮🇳 (@anubhav__soni) March 10, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )