मुरादनगर हादसा: CM योगी का ऐलान- मृतक आश्रितों को 10 लाख की आर्थिक मदद, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई और आवासहीन को मिलेगा मकान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गाजियाबाद के मुरादनगर (Muradnagar accident) में छत गिरने से मारे गये लोगों के परिजनों को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद और आवासहीन प्रभावित परिवार को आवास दिये जाने की घोषणा की है। आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सीएम योगी ने मुरादनगर की दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक आवासहीन प्रभावित परिवार को एक आवास उपलब्ध कराए जाने की भी घोषणा की है।


हादसे के जिम्मेदारों पर लगेगी रासुका


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पूरे नुकसान की भरपाई इंजीनियर और ठेकेदार से करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी करने को कहा गया है।


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका का आदेश, DM-कमिश्नर को नोटिस


सीएम योगी ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा जब सितंबर में ही दिया था 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश, तो क्यूँ हुई चूक। मुख्यमंत्री ने मृ्तक परिवारों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं।


ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर गिरफ्तार


उन्होंने मामले में जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। कमिश्‍नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद से अजय त्यागी फरार था। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी नाराज, DM-कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई तय, आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क


इस मामले में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि ठेकेदार फरार चल रहा था। जिसे सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।


कुर्क होगी आरोपियों की संपत्ति

मुख्‍यमंत्री ने चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार अफसरों के लिए शासन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने घटना को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी और मेरठ की मंडलायुक्‍त समेत अन्‍य जिम्‍मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच के संकेत भी दिए हैं। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रशासन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगा।


Also Read: योगी सरकार के लव जिहाद कानून के समर्थन में उतरे 224 पूर्व नौकरशाह, 104 ब्यूरोक्रेट्स के पत्र को बताया ‘पॉलिटिकली मोटिवेटेड’


गौरतलब है कि रविवार को तेज बारिश के बीच मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गयी। घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी और इस दौरान वहां एकत्र 40 से अधिक लोग मलबे में दब गये। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )