Home Corona बदायूं: काजी के जनाजे में जमकर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, पुलिस...

बदायूं: काजी के जनाजे में जमकर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, पुलिस ने दर्ज की FIR

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों पर लगाम लगाने के लिए 17 मई तक सूबे में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है, वहीं महामारी के बीच कुछ लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे. मामला बदायूं (Budaun) जिले का है, यहां एक मुस्लिम धर्मगुरू के इंतकाल के बाद शवयात्रा में हजारों की भीड़ जुटी और कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है.



दरअसल, बदायूं के मौलवी टोला में मुसलमानों के धर्मगुरु हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी का निधन हो गया था. वो शहर के काजी थे. उनके निधन की सूचना मिली तब उनको देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया गया. किसी ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.



वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बदायूं पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल हुए.


उन्होंने बताया कि कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जनाजे के वीडियो देखकर सुबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,


Also Read: उन्नाव: बिना परमिशन ‘सम्मान कार्यक्रम’ आयोजित करना सपा नेताओं को पड़ा भारी, MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 के खिलाफ मुकदमा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange