फर्रूखाबाद: मुसलमानों ने रोकी दलित युवती की शादी, उखाड़ा मंडप, लगाई आग, दीं जातिसूचक गालियां

यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में संप्रदाय विशेष के लोगों ने अनुसूचित जाति की युवती की शादी रोकने के लिए घर पर धावा बोलते हुए मंडप उखाड़ कर घर वालों को धमकाया है. परिजनों के शोरगुल मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत आधा दर्ज लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया है. वहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला नारायणपुर गढ़िया का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले अशोक जाटव की बेटी की सोमवार को बारात आनी थी. रिपोर्ट के अनुसार महमदपुर अचला निवासी राशिद उसके पुत्र तारिक, वारिस, फैसल एवं शहनवाज के पुत्र राशिद व सलीम आदि ने घर पर शाम को चढ़कर परिजनों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की. आरोप है कि दबंगों ने परिजनों को युवती की शादी न करने के लिए धमकाया और मंडप उखाड़ कर फेंक दिया. इतना ही नहीं वहां आग भी लगा दी.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि दलित युवती को पड़ोसी गाँव नवादा का एक युवक फैसल पिछले कई माह से परेशान कर रहा था. इस सम्बन्ध में युवती के परिजन कई माह से पुलिस के पास गुहार लगा रहे थे, लेकिन पुलिस मदद के नाम पर उन्हें टरका रही थी. परेशान परिजनों नें युवती की शादी तय कर दी. बारात 13 दिसंबर को आनी थी. शादी से पूर्व तिलक आदि का भी कार्यक्रम आयोजित होना था. परिजन 12 दिसंबर की रात तैयारियों में जुटे थे, मंडप सज चुका था., तभी आधी रात फैसल अपने पिता राशिद भाई बारिश, तारिक व सलीम एक अज्ञात व्यक्ति के साथ युवती के घर जा धमके और जाति-सूचक गाली-गलौज करनें लगे. विरोध जतानें पर उन्होंने मंडप उखाड़ के फेंक दिया. शोर-शराबा सुन गाँव के काफी लोग मौके पर आ गये तो आरोपी यह कहते हुए छत के रास्ते दीवार फांदकर भाग गये कि पुलिस में रिपोर्ट की तो गाँव में नही रहनें देंगे.

वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाहक थानाध्यक्ष बलवीर सिंह नें बताया कि इससे पूर्व में पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत किये जानें के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मुख्य आरोपी के चाचा को हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. विवाद समारोह में किसी प्रकार की बाधा ना आये इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

INPUT- Abhishek Gupta 

Also Read: केंद्र की तरह UP के किसानों को भी ‘सम्मान निधि’ दे सकती है योगी सरकार, 3600 से 6000 रुपए तक देने का प्रस्ताव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )