UP: पति तलाक देता और देवर हलाला करता 3 बार हुआ ऐसा, अब चौथी तलाक के बाद हमबिस्तर को ननदोई तैयार, पीड़िता पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) से तीन तलाक (Triple Talaq) का बेहद दर्दनाक मामला सामने आ रहा है. यहां एक मुस्लिम महिला को 4 बार ट्रिपल तलाक दिया गया. पति तलाक देता और मौका पाकर देवर हवाला करता ऐसा 3 बार तक हुआ, लेकिन दरिंदगी यहीं रूकी अब पीड़िता को चौथी बार भी तलाक दिया जा चुका है और इसबार पति अपने जीजा से हलाला करवाने का दबाव बना रहा है. पीड़िता से जब यह नहीं सहा गया तो उसने पुलिस थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के खरथोलवा गांव का है. खबर के मुताबिक साल 2015 में रजिया का निकाह मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था लेकिन आरिफ की नीयत अच्छी नहीं थी. आरिफ ने शादी के कुछ दिन बाद रजिया को चार बार तलाक बोल दिया. जिसके बाद उसके छोटे भाई मोहम्मद जाहिद के साथ हलाला करवाया और जाहिद ने तीन तलाक कह दिया. इसके बाद एक बार फिर से उसका निकाह मोहम्मद आरिफ से करवा दिया गया. लेकिन तलाक और हलाला का ये सिलसिला नहीं रुका. आरिफ ने फिर रजिया को तलाक दे दिया इसके बाद छोटे भाई ने हलाला किया और फिर उसे तलाक देकर मोहम्मद आरिफ से ही शादी करवा दी गई. हद तो तब हो गई जब आरिफ ने फिर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और अब वो बहनोई से उसका हलाला करवाना चाहता है.

लगातार शारीरिक शोषण से तंग आकर पीड़िता ने अपने ननदोई से हलाला करवाने से इंकार कर दिया और थाने जाकर पुलिस में शिकायत कर दी. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ सिटी वंदना सिंह ने कहा कि उनके सामने तीन तलाक और हलाला का मामला आया है. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया.

Also Read: नाबालिग बहन का 4 साल से रेप कर रहा था हुसैन अंसारी, बड़ी बहन को भी बनाया हवस का शिकार, बेटियों को बचाने आईं अम्मी से भी बलात्कार की कोशिश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )