उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सदर थाना क्षेत्र के आबूलेन स्थित एमडी होटल में मुस्लिम समुदाय के युवक ने हिंदू संप्रदाय की प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जान से मारने की कोशिश की। अचानक हुए हमले से लड़की की चीख-पुकार सुन होटल के कर्मचारी कमरे में पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जान से मारने का बनाया था प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर करीब सवा एक बजे कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा इलाही बक्स निवासी अनस पुत्र हाकमीन एक युवती को लेकर एमडी होटल पहुंचा, जहां उसने युवती को अपनी बहन निशा बताया। आरोपी ने होटल के रिसेप्शन पर बताया कि वो एक डॉक्टर के यहां आए थे, वहां थोड़ा वक्त लगेगा, इसलिए कुछ घंटे होटल में रुकना है। इस दौरान आरोपी अनस ने निशा नाम की आइडी होटल कर्मचारियों को उपलब्ध कराई।
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/06_04_2019-attack_on_women_19108336-512x425.jpg)
इसके बाद आरोपित लड़की को लेकर कमरा नंबर 101 पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि कमरे के अंदर जाते ही आरोपी ने युवती पर चाकू के ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इस हमले में युवती की गर्दन, पीठ और कई अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। अचानक हुए हमले से युवती चिल्लाने लगी, जिसे सुनकर होटल कर्मचारी रूम में पहुंच गए। होटल के कर्मचारियों ने आरोपी अनस को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
हिंदू समुदाय की है युवती
आरोपी अनस ने पुलिस को बताया है कि युवती हिंदू समुदाय से है और ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने यह भी बताया कि 24 अप्रैल 2018 को लड़की के चाचा-ताऊ के लड़कों ने अनस की पिटाई कर दी थी,जिसमें तीन भाइयों को जेल भेजा गया था।
Also Read: न्यूजीलैंड हमले से दुखी होकर गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने अपनी बहन से किया निकाह
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Accused-Arrest1-512x425-1.jpg)
वहीं, पुलिस की मानें तो आरोपी ने दावा किया है कि युवती ने उसके साथ भी बेवफाई की। आरोपी के मुताबिक, वह किसी दूसरे युवक के साथ इधर-उधर आती-जाती थी और नाम उसका बदनाम हो रहा था। कई बार युवती के भाइयों ने भी अनस को धमकाया। रोज-रोज बदनामी होने की वजह से उसने यह कदम उठाया।
Also Read: देश में रहना है तो ‘भारत माता की जय’ कहना है, भारत कभी मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनेगा: नरेश अग्रवाल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती को जान से मारने का प्लान बनाया था। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है, प्रेम-प्रसंग के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )