उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लव जिहाद (Love Jihad in Bijnor) का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां एक धर्मविशेष के युवक ने नाम बदलकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और अब धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा है. आरोपी का भेद जब खुला तो पीड़िता ने बिना किसी देरी किए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी युवकी की तलाश कर रही है.
दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती की है. यहां अमीरुद्दीन नाम का युवक अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू लड़की से झूठे प्यार का नाटक रचा. आरोप है कि अमीरुद्दीन ने अपना नाम सोनू शर्मा बताया और अपने प्यार में फंसा लिया. अमीरुद्दीन का भेद पता चलने पर लड़की ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि लड़की की ओर से शिकायत मिली है कि उसे एक युवक ने पहचान छिपाकर दोस्ती की. इसके बाद अपने झूठे प्यार में फंसा लिया. अब लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है. लड़की स्टाफ नर्स है. उसकी शिकायत पर आरोपी युवक अमीरुद्दीन की तलाश की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )