Home Crime UP: हिंदू युवती से शादी के लिए यूनुस बन गया राकेश, गोवंश...

UP: हिंदू युवती से शादी के लिए यूनुस बन गया राकेश, गोवंश खाने और धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव

Sambhal Love Jihad Farman

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के भीरा थाना क्षेत्र से जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद (Love Jihad) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन साल पहले धर्म छिपाकर एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से पहले कोर्ट में फिर मंदिर में शादी की. इसके बाद दो साल तक लड़की को राजस्थान में रखा. राकेश बनकर शादी करने वाले युवक ने एक बच्चा होने के बाद अपना नाम यूनुस बताया. इसके बाद विवाहिता पर नमाज पढ़ने, गो-मांस खाने और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. इसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी तो भीरा पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. लेकिन कार्रवाई न होने से परेशान विवाहिता बुधवार को बेटे को लेकर एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिली और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

थाना भीरा क्षेत्र की एक महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने बताया कि वह अपने गांव में एक दुकान पर सामान लेने जाती थी. वहीं पर उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. युवक ने अपना नाम राकेश बताया. इसके बाद युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. 17 दिसंबर 2018 को राकेश बनकर युनुस उसे लेकर लखीमपुर आया और कोर्ट में स्टांप पर शादी का इकरारनामा करा लिया. इसके बाद उसे लेकर राजस्थान चला गया.

वहां से करीब एक साल बाद विवाहिता को लेकर अपने गांव के घर वापस आ गया. आरोप है कि इस दौरान राकेश बने युनुस ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया. ससुराल पहुंचने पर विवाहिता को यह पता चला कि जिसे वह राकेश समझ रही थी. वह युनुस है. उसने धोखे से शादी कर ली है. जिस पर महिला ने विरोध जताया. इस पर राकेश बने युनुस ने मतांतरण के लिए विवाहिता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब उसने ममांतरण करने से इनकार किया तो परिवार वालों के साथ मिलकर युनुस ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया.

31 मार्च 2021 को भी उसकी जमकर पिटाई की और घर से यह कहकर निकाल दिया कि अपने घर से एक लाख रुपये लेकर आओ और धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाओ विवाहिता ने भीरा पुलिस को तहरीर दी, जिस पर धारा 417-छल करने के लिए दंड, 498 ए पति द्वारा दुर्व्यवहार के साथ धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई. पीड़िता का कहना है कि दो बार गर्भपात कराया गया, लेकिन पुलिस ने गर्भपात कराने की धारा नहीं लगाई है. वह दर-दर भटक रही है. एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिलने के बाद पीड़िता ने अपना दुखड़ा सुनाया और कार्रवाई की मांग की. एसपी ने भरोसा दिलाया कि वह पूरे मामले की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: संभल में लव जिहाद: फरमान ने अजय बन महिला को प्रेमजाल में फंसाया, श्रृंगार करने से रोका, 4 साल के बेटे का ‘खतना’ कराने की कोशिश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange