बरेली: मंदिर परिसर में मीट खा रहे मुस्लिम युवकों की जमकर पिटाई, Video वायरल

यूपी के बरेली से मीट खा रहे युवकों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई देता है कि धार्मिक स्थल पर खाना खा रहे युवकों की इलाके के कुछ लोग जमकर पिटाई कर रहे हैं. मीट खा रहे युवक पेशे से मजदूर बताये जा रहे हैं. युवकों ने मजदूरों की लात, घूसों और बेल्टों से जमकर पिटाई की. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो बहेडी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा का बताया जा रहा है. जहाँ पास में रहने वालों ने पास जाकर देखा तो भड़क गए. आरोप था कि युवक मांस खाते मिले. विरोध जताने पर खाना खा रहे लोगों से उनकी बहस हो गई. आसपास लोग उग्र हो गए. खाना खा रहे लोगों की डंडे और बेल्टों से पिटाई कर दी.


दरअसल, मजदूर इलाके में बन रहे मकान में मजदूरी करने आए थे और वो खाना खाने के लिए देव स्थान के अंदर चले गए थे. लोगों को जब पता चला कि देव स्थान में मजदूर मीट खा रहे हैं तो उनकी जमकर पिटाई कर दी. उन्हीं में से एक व्यक्ति ने मजदूरों की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


शुक्रवार को पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले जग्गू उर्फ आदेश, मनीष, संजू, सनी व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि धार्मिक स्थल के पास बैठकर मांस खाने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई है.


ईद से पहले माहौल बिगाडऩे की कोशिश तो नहीं ? 

मामले के पीछे सच्चाई क्या है? यह जाँच के बाद ही पता चलेगा, स्थानीय लोगों का मानना है कि कुछ खुराफातियों ने ईद से पहले माहौल बिगाडऩे की साजिश की है. ऐसा इसलिए भी संभव है क्योंकि जिस देवस्थान पर मांस खाने का आरोप लगाते हुए लोग भड़के, उसी जगह पर पहले भी तीन बार मांस के अवशेष फेंके गए थे. बता दें कि यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बताया जा रहा है.


पुलिस पर एकतरफा कार्यवाई का आरोप

मामले में एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज दूसरे पक्ष का साफ कहना है कि पुलिस माहौल बिगाडऩे वालों को बचाने में लगी है. उनका कहना है कि मजदूरों के पास हॉट-स्पॉट टिफिन में गर्म मांस व फ्रिज की ठंडी बोतल कहां से आई.  रमजान में आमतौर पर मुस्लिम खाना खाने से परहेज करते हैं. जो रोजा नहीं रखते हैं वे भी यूं खुलेआम खाना नहीं खाते हैं.


वहीँ इस पूरे मामले पर संसार सिंह एसपी देहात कहा कहना है कि यह देवस्थान मुस्लिम बस्ती से घिरा हुआ है, इससे पहले भी यहाँ से ऐसे मामले सामने आये हैं. हम जाँच कर रहे हैं, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी.


देखें पिटाई का वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=eliS0KT1MfU

Also Read: कबीर शर्मा बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर फर्जी बारात और नकली माँ-बाप लेकर इमरान खान ने लिए 7 फेरे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )