दिल्ली (Delhi) के कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू परिवार (Hindu Family) को अपने घर में पूजा करने की वजह से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. परिवार के पड़ोसी घर में घंटी और शंख बजाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिवार पिछले 24 साल से इस इलाके में रह रहा है. परिवार ने इस मामले में कालिंदी कुंज थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रौशन पाठक पत्नी शांति और दो बच्चों के साथ मदनपुर खादर एक्सटेंशन में पिछले 24 साल से रह रहे हैं. रोशन परिवार को पालने के लिए रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 19 अक्टूबर को जब वे पूजा कर रहीं थीं, तभी पड़ोस में रहने वाला दानिश नाम का शख्स आया और पूजा का विरोध करने लगा. उसने कहा कि यह शंख और घंटी बजाना बंद कर दो इससे उसे नींद में परेशानी होती है. इतना ही नहीं उसने आसपास से और मुस्लिम परिवारों को बुला लिया. उन लोगों ने रिक्शा चालक के परिवार को शंख और घंटी न बजाने के लिए धमकी दी.
Even after a written complaint by the victim family @DelhiPolice couldn't lodge an FIR? Is Jihadist's presure so high or hindu r the second class citizen..!! pic.twitter.com/GsWKn1mNAE
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) October 28, 2021
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह लोग 24 साल से इस इलाके में रह थे उन्हें कोई समस्या नहीं हुई लेकिन जैसे-जैसे दूसरे समुदाय के लोगों की आबादी बढ़ती गई उन्हें पूजा के लिए टोका जाने लगा. पिछले तीन साल से परिवार को कई बार पूजा कम करने और शंख-घंटी न बजाने के लिए कहा जाता है. बीते 19 अक्टूबर को घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.
शिकायत करने पर नहीं की FIR दर्ज
वहीं, इस मामले पर पीड़ित परिवार ने परेशान होकर पुलिस की मदद लेने का फैसला लिया और कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने अब तक FIR नहीं लिखी है. इस घटना को 5 दिन होने के बाद भी पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, इस मामले में कई हिंदू संगठन सामने आए हैं और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है.
वीएचपी ने की कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में जिहादी मानसिकता के लोगों की हिंदू संस्कृति पर कुठाराघात की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटना पर रोक लगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )