उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक चौंकाने वाला सनसनीखेझ मामला सामने आया है। यहां एक मौलवी वकील अहमद (Maulvi Vakeel Ahmed) की 2 पत्नियों में से एक ने इसलिए जान से मार डाला क्योंकि वो तीसरी शादी करना चाहता था। ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौलवी की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौलवी की अपनी 2 पत्नियों के साथ अक्सर तीसरी शादी को लेकर झगड़ा होता रहता था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मुजफ्फरनगर जिले के भौरा कलां थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव की है। 57 साल के मौलवी वकील अहमद की गुरुवार की देर रात को भी इसी मुद्दे पर अपनी 2 बीवियों के साथ तीखी बहस हुई थी। दोनों पत्नियों में से एक हजरा ने मौलवी को जमकर फटकार लगाई तो मौलवी ने उसे बुरी तरह पीटा था।
इसके बाद रात में गुस्से की आग में जल रही पत्नी ने किचन के चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट पर उस वक्त हमला किया जब वह सो रहा था। इस हमले की वजह से मौलवी की मौत हो गई। इसके बाद पत्नी हजरा ने अपने रिश्तेदारों की मदद से मौलवी का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोस में किसी को उसकी गतिविधियों पर शक हो गया और उसने पुलिस को खबर कर दिया।
सूचना मिलने के भौरा कलां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करने लगी। इस दौरान हजरा ने पुलिस को हत्या की सारी कहानी बता डाली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर के फुगाना क्षेत्र के डीएसपी एससी शर्मा सर्कल प्रभारी ने बताया कि मौलवी की पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि हजरा ने अपने पति अहमद की हत्या इसलिए की क्योंकि वह तीसरी पत्नी लाना चाहता था, जबकि दो पत्नियों के बीच में पहले से ही काफी दिक्कते हैं। फिलहाल पुलिस ने मौलवी अहमद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )