मुजफ्फरनगर: 6 साल में 47 केस सुलझाने वाली ‘सुपरकॉप’ टिंकी की मौत, कभी भूसे के ढेर से खोज निकाला था शव

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हर एक का अपना अलग स्थान है। ऐसे में जब मुजफ्फरनगर पुलिस के डॉग स्क्वायड में तैनात एएसपी टिंकी की मौत हुई तो हर कोई स्तब्ध रह गया। दरअसल, अपनी छह साल की नौकरी में एएसपी टिंकी ने कई सनसनीखेज वारदातों का खुलासा किया। पुलिस जब अपराधियों को पकड़ने में फेल हो जाती तो टिंकी का सहारा लिया जाता और वह चंद घंटों में अपराधियों का पता बता देती। मंगलवार काे पुलिस लाईन में मृतक ( डॉग ) टिंकी को एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।


छह साल में मिले छह प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में एएसपी टिंकी के आंतों में इंफेक्शन हाे गया था। बीती रात मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल मेरठ में उपचार के दौरान उसकी माैत हाे गई। मंगलवार काे पुलिस लाइन में टिंकी को श्रंद्धाजलि दी गयी। अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में टिंकी ने हत्या, लूट, चोरी, व संगीन धाराओं के लगभग 47 मुकदमों की जांच में शामिल होकर घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस की मदद की। टिंकी कोई और नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम की सदस्य है।


Also Read: मंदिर में नमाज पर बड़ा खुलासा, CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल था फैसल खान, पुजारी ने बताया ‘नमाज जिहाद’


बता दें कि जर्मन शेफर्ड, टिंकी, ग्वालियर में बीएसएफ अकादमी में राष्ट्रीय कुत्ता प्रशिक्षण केंद्र से भर्ती हुई थी। मुजफ्फरनगर में स्निफर डॉग के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग थी। “वह चतुर, बहादुर और प्रतिभाशाली थी। जब 2014 में टिंकी ने कॉन्स्टेबल पद से अपनी पारी की शुरुआत की, उसने अपने नाम कई बेहतरीन रेकॉर्ड बनाए। यह टिंकी की प्रतिभा और कौशल का प्रमाण ही है जिसने सूंघने भर से हत्या और लूट जैसे कई संगीन अपराधों का खुलासा किया था। टिंकी को अपने स्किल और काम के प्रति डेडिकेशन के चलते 6 साल में 6 प्रमोशन मिले।


इस मामले सुलझाई थी गुत्थी

वर्ष 2018 में बुढ़ाना में अवैध संबंध के चलते हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने शव को बोरे में बंदकर तालाब में फेंक दिया था। टिंकी ने पानी के भीतर डूबे बोरे में बंद शव को बरामद करवा दिया था। इसके अलावा भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव कपूरगढ़ में एक युवती की हत्या कर शव को भूसे के विशाल ढेर में छिपा दिया गया था। यहां भी टिंकी की सूंघने की जबरदस्त क्षमता काम आई, और शव बरामद किया गया। टिंकी के ही सहयोग से वारदात को अंजाम देने वाली मृतका की बड़ी बहन को पकड़ा जा सका।


एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि

एएसपी टिंकी के निधन की सूचना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह एएसपी टिंकी का शव पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल आंतिल सहित अन्य अफसरों ने टिंकी को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम सलामी दी। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ टिंकी के शव का पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक के पास अंतिम संस्कार कर दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )