Home UP News गंदी हरकतें करता था पिता मो. अंसार, फोन पर भेजता था अश्लील...

गंदी हरकतें करता था पिता मो. अंसार, फोन पर भेजता था अश्लील फोटोज, मुजफ्फरनगर में बेटियों ने सरेबाजार चप्पलों से की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बाजार का है, जिसमें सद्दीकनगर निवासी मो. अंसार (Father Ansar) की बेटियां ही उसकी चप्पलों से पिटाई करती नजर रही हैं। दोनों बहनों का आरोप है कि उनका पिता अंसार उनपर गलत नियत रखता है और शराब पीकर उनके साथ गलत हरकत करता है।

सोशल मीडिया पर बेटियों की गलत फोटो करता था शेयर

बेटियों के मुताबिक विरोध करने पर कलयुगी पिता मो. अंसार 2 महीने पहले घर से फरार हो गया था। बेटियों का आरोप ये भी है कि इसके बाद आरोपी पिता अंसार लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की गलत फोटो अपलोड कर उनपर उल्टी सीधी बातें लिखकर उन्हें बदनाम करता था। यही वजह है कि दोनों बेटियों ने पिता अंसार को सरेबाजार चप्पलों से जमकर पीटा। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता अंसार को गिरफ्तार कर लिया है।

अब पुलिस पीड़ित बेटी की लिखित शिकायत पर कलयुगी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है। पीड़ित बेटी ने बताया कि ये हमारे दूसरे पिता है और शराब पीकर घर में बहुत बदतमीजी और छेड़खानी करते हैं। घर से ये दो महीने से घर से भागे हुए थे। आज ये यहां से जा रहे थे तो उन्हें किसी ने पकड़वा दिया।

शादीशुदा बेटियों की भी गंदी तस्वीरे भेज रहा था अंसार

पीड़ित बेटी ने बताया कि ये (अंसार) मेरे गंदे फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं, इसलिए आज इनके चप्पल बजाई है। जो मेरी शादीशुदा बहनें है उन्हें और उनकी नंदो को सबको गंदे गंदे फोटो और ऑडियो भेज रहे है। हम 5 बहने हैं और 3 भाई सबको परेशान करते है। हम चाहते है इसे सज़ा मिले।

Also Read: बदायूं: नाबालिग हिंदू छात्रा का अजहरुद्दीन ने किया अपहरण, फिर कमरे में बंद कर साथियों संग की छेड़छाड़, 3 घंटे बाद बदहवास हालत में लौटी

वहीं इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की आज थाना खतौली में एक मामला संज्ञान में आया था जिसमे एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है की उसकी जो बेटिया है उनपर ये गलत नजर रखता है इस सम्बन्ध में इनमे छगड़ा भी हुआ था। इस सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है जो अभियुक्त है उसको गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange