मुजफ्फरनगर में हाईवे पर हैवानियत, पति को बांधकर पत्नी से गैंगरेप, आरोपी उस्मान, शाहरुख समेत 10 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में मुस्लिम समुदाय के युवकों की हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे के किनारे बाग में पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ गैंगरेप (Gangrape) किया गया। इसके बाद आरोपी दंपत्ति को धमकी देते हुए फरार हो गए। इस वारदात के अगले दिन पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने इरशाद, जावेद समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चार युवकों ने दुष्कर्म किया, जबकि बाकी वहां मौजूद रहे।

पति के सामने पत्नी से किया दुष्कर्म

दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला बीते मंगलवार की देर शाम अपने पति के साथ मायके से ससुराल के लिए लौट रही थी। दोनों हाईवे पर भोपा बाईपास फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो पीछे से तीन-चार बाइक पर आए 8 युवकों ने दोनों को रोक लिया। इनमें 2 नाबालिग युवक भी थे। इसके बाद युवक पति-पत्नी को हाईवे किनारे स्थित बाग में ले गए। यहां आरोपियों ने महिला के पति को पेड़ से बांध दिया।

Also Read: कानपुर: होश में आई गैंगरेप पीड़िता ने बयां की सलमान और उसके साथियों की हैवानियत, किडनैप किया, जबरन शराब पिलाई फिर लूटी इज्जत

इसके बाद चार आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार किया। इस दौरान बाकी के युवक वहीं खड़े सबकुछ देखते रहे। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित महिला ने पति के हाथ-पैर खोले और दोनों किसी तरह अपने घर पहुंचे। वारदात के बाद से डरे-सहमे दंपत्ति ने पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन इस वारदात के अगले दिन दोनों नई मंडी कोतवाली पहुंचे।

इरशाद, जावेद समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

महिला की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आशू, इरशाद, जावेद, शाहरूख निवासी गांव मखियाली, उस्मान, आबिद, शाहवेज, शादाब निवासी मदीना कॉलोनी समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 2 आरोपी नाबालिग हैं। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद 8 आरोपियों को जेल और दो को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Also Read: ‘आज तुम्हारे साथ दुष्कर्म करके ही छोड़ेंगे’…मस्जिद के पास नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, सरफराज, हैदर समेत 4 के खिलाफ FIR

मामले में कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि आरोपी बारात से लौट रहे थे और शराब के नशे में थे। गिरफ्तार आरोपियों में से उस्मान, शाहवेज, आशू और शाहरूख ने महिला के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य आरोपी मौके पर खड़े रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )