उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में सहारनपुर के एक मुस्लिम परिवार ने घर वापसी (Ghar Wapsi) की है। इस मामले में स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि इन परिवार के सदस्य 150 साल पहले हिंदू सैनी थे, लेकिन दबाव में आकर उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था और मुसलमान बन गए थे।
उन्होंने बताया कि इस्लाम को ये लोग सालों से अपना धर्म ही मानते आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस्लाम त्यागने का फैसला लिया। इसके बाद इन्होंने मुजफ्फरनगर के योग साधना यशवीर आश्रम में आकर इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया। अब स्वेच्छा से यह परिवार फिर हिंदू बन गया है।
स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि वादिल को विवेक सैनी, अलीसा को अनन्या सैनी, राबिया को पल्लवी सैनी, नाजिया को नीतू सैनी, वरीसा को मनीषा सैनी, गुलिस्तां को रविता सैनी, सानिया को निशा सैनी, आकिल को रोहित सैनी और रुखसाना को बबीता सैनी नाम दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले राजधानी लखनऊ में मोहम्मद सलीम हैदर ने पत्नी व एक बच्ची के साथ मुस्लिम धर्म छोड़कर सपरिवार हिंदू धर्म अपना लिया था। अखबार में दिए गए विज्ञापन में कहा गया कि भविष्य में अब मुझे मोहम्मद सलीम हैदर के स्थान पर राजवीर सिंह, पत्नी श्रीमती सामिया सिद्दीकी के स्थान पर श्रीमती पूनम सिंह तथा पुत्री शुजाना सिद्दीकी के स्थान पर सुजाना सिंह के नाम से जाना व पहचाना जाए।