उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक फिजियोथेरेपी डॉक्टर पर लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगा है। आरोपी ने देहरादून की एक युवती से नाम बदलकर दोस्ती की। इसके बाद शनिवार की शाम युवती को सहारनपुर में शॉपिंग कराने के बुलाया। आरोप है कि एक होटल में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। युवती की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शाहनवाज (Shahnawaz) को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहनवाज ने राहुल बनकर की थी दोस्ती
देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी एक साल पहले छपार थाना क्षेत्र के गांव खोजा नगला निवासी शाहनवाज पुत्र जमील के साथ दोस्ती हुई थी। आरोप है कि शाहनवाज ने अपना राहुल बताकर दोस्ती की थी। शाहनवाज का मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में मुस्कान लाइफ केयर के नाम से प्रसिद्ध अस्पताल है।
शाहनवाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से मरीजों को ठीक करता है। युवती ने बताया कि डॉक्टर शाहनवाज पिछले एक साल से उससे फोन पर बात कर रहा था। इस बीच शनिवार को शाहनवाज ने उसे सहारनपुर शॉपिंग करने के लिए बुलाया। वह भी एक दोस्त होने की वजह से सहारनपुर पहुंच गई।
दोस्त से मिलने के बहाने ले गया होटल
शॉपिंग कराने के बाद शाहनवाज के युवती से कहा कि उसे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में अपने दोस्त से मिलना है। ऐसे में वह उसके साथ होटल में चली गई, लेकिन वहां पर कोई दोस्त नहीं था। यहां शाहनवाज ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसके सामने निकाह करने का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने विरोध किया कि तुम तो राहुल हो, इसपर शाहनवाज ने अपना असली नाम बताया।
इसके बाद युवती किसी तरह होटल से निकली और सदर बाजार थाने पहुंचकर शाहनवाज के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शाहनवाज को दुष्कर्म की धारा में जेल भेजा जा रहा है। युवती के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )