उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर (Muzaffarngar) जनपद के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज (Shriram Group of College) में बुर्के में मुस्लिम लड़कियों के कैटवॉक के बाद अब मेहंदी लगवाने पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथों में मेहंदी से श्रीराम (Shri Ram Mehndi) लिखवाती श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्राओं को मुस्लिम बताते हुए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है।
एसपी सिटी से मिला प्रतिनिधिमंडल
जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। जमीयत पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा।
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम लड़कियों ने राम नाम की मेहंदी लगाई तो भड़के मौलाना, केस दर्ज करने की मांग
एक शिक्षण संस्थान में आयोजित सबके राम कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम छात्राओं द्वारा अपने हाथो में श्रीराम नाम की मेहंदी और टेटू बनवाना मुस्लिम धर्मगुरुओं को रास नहीं आ रहा है pic.twitter.com/ygr5tSpIqf
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) January 18, 2024
इस दौरान जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम अली ने आरोप लगाया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज आए दिन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है, जिससे मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचती है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बुर्के में लड़कियों से फैशन शो कराया गया था। इससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई।
Also Read: Ram Mandir: गर्भगृह में स्थापित प्रभु श्रीराम की दिव्य मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने
अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो से उन्हें ज्ञात हुआ कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्लिम छात्राओं के हाथों पर श्रीराम लिखवाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसलिए उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।
वहीं, इस मामले में पत्रकारिता जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को कॉलेज में हुआ था। उसमें मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम नहीं लिखवाया गया और न ही श्रीराम का चित्र बनवाया गया। जितनी भी छात्राओं ने अपने हाथ पर मेहंदी से श्रीराम लिखा, वह सभी हिंदू हैं। मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम लिखवाने का आरोप बेबुनियाद है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )