‘म्यूजिक से डर रहे हमारे बकरे’, मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों ने जबरन बंद कराया दलित की बारात का DJ, बारातियों संग की मारपीट, आस मोहम्मद समेत 4 के खिलाफ तहरीर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के पुरकाजी में अनुसूचित जाति की बारात में बज रहे डीजे को मुस्लिम समुदाय के युवकों ने जबरन बंद करवा दिया। इसका विरोध करने पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए आरोपियों ने बारातियों व लड़की पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। आरोपी कह रहे थे कि म्यूजिक के शोर से उनके बकरे डर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। मामले में पीड़ित पक्ष ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

ग्रामीण ने बताई पूरी कहानी

मिली जानकारी के अनुसार, भोजाहेडी में क्षेत्र के हरिनगर गांव से बारात आई थी। ग्रामीण संदीप ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी थी। शाम को डीजे पर बाराती नाचते-गाते जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थल के बाहर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने डीजे बंद करने को कहा, जिसके बाद बारातियों ने डीजे बंद कर दिया।

Also Read: ‘मैं इकरार कुरैशी पक्का मुसलमान हूं, बच्चों का खतना और धर्मांतरण नहीं कराओगी तो सबको काटकर फेंक दूंगा’, आगरा में लव जिहाद का शिकार बनी रचना सोलंकी

वहीं, थोड़ा आगे जाने के बाद फिर से डीजे बजाया गया तो भारी संख्या में युवक लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए। युवक कहने लगे कि म्यूजिक के शोर से हमारे बकरे डर रहे हैं और फिर आरोपियों ने बारातियों व घरातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हंगामा होता देख रास्ते व मकानों की छतों पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

मामले में अनुसूचित जाति की ओर से अमित कुमार, संदीप कुमार, सुकेश सिंह, राजेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, जीवत सिंह, सुधीर कुमार आदि ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

Also Read: गोरखपुर: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर युवती को फंसाया, बनाए शारीरिक संबंध, पोल खुलने पर बना रहा धर्मांतरण का दबाव

मामले में संदीप की ओर से आस मोहम्मद, सुलेमान, मुनसब और सोनू के खिलाफ नामज़द तहरीर दी गई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )