मुजफ्फरनगर पुलिस की एक गाड़ी के साथ हरियाणा के करनाल में जोरदार हादसा हो गया। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य की हालत भी गंभीर है। अफसरों की मानें तो पुलिसकर्मी एक मामले की जांच के सिलसिले में वहां गए थे और मुजफ्फरनगर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस टीम के गाड़ी करनाल के एक गांव में एक पेड़ से जा टकराई थी। गाड़ी का टायर फटने से हादसा हुआ। मृतक सिपाही अपने घर का इकलौता चिराग था, दस महीने पहले ही शादी हुई थी।
पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से नई मंडी थाना की पुलिस टीम किसी बदमाश की सूचना पर छापामारी के लिए सोमवार की शाम करनाल की ओर आई थी। टीम में दो गाड़ियों में करीब 10 से 15 पुलिस कर्मचारी थे। इस दौरान बदमाश के गंगोह में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे वापस यूपी की ओर लौट रही थी। जब पुलिस की गाड़ी कुंजपुरा क्षेत्र में मोदीपुर व जडौली के बीच पहुंची तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी का पिछला टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में गाजियाबाद जिले के थाना नंदग्राम के गांव नगला फिरोज मोहनपुर निवासी सिपाही सुमित की मौत हो गई। वहीं एचसी सोमबीर, सिपाही दीपक, देवेंद्र और सुनील घायल हो गए। इसके अलावा सिपाही राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दस महीने पहले हुई थी सिपाही की शादी
आरआई मोहम्मद नदीम ने बताया कि सुमित मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के गांव नगला का रहने वाला था। वह वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बीबीपुर पुलिस चौकी पर तैनात था। सुमित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। करीब दस महीने पहले ही सुमित की शादी हुई थी।