देश का पहला पुलिस कैफ़े, पुलिसकर्मियों के लिए जिम, सिपाहियों के रहने के लिए आदर्श बैरक, हाईटेक पुलिस चौकी, पुलिस परिवारों के लिए लाइब्रेरी और अब पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए एक शानदार पार्क… जी हाँ एक सब आपको सिर्फ मुज़फ्फरनगर जिले में देखने को मिलेगा. क्योंकि जिले के एसएसपी अभिषेक यादव लगातार ही अपने अधीनस्थों के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे उनका तनाव दूर हो सके. जिससे उनको ड्यूटी करने में आसानी हो और सुकून मिले. दरअसल, आज एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए रिजर्व फैमिली पार्क का नव निर्माण कराया गया है. जिसका उद्घाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रभान एवं प्रदीप द्वारा कराया गया है.
पार्क में लगे हैं पेड़ पौधे
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन को एक फाइव स्टार होटल के रूप में तब्दील करके रख दिया है. मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में शानदार पुलिस कैफे, पुलिस जिम, आदर्श बैंरक, पुलिस लाइब्रेरी का एसएसपी अभिषेक यादव शुभारंभ कर चुके हैं और अब पुलिस फैमिली पार्क की सौगात पुलिस कर्मियों को दी है. पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए इस रिजर्व फैमिली पार्क का नव निर्माण कराया गया है. पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में फैमिली पार्क का उद्घाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रभान एवं प्रदीप द्वारा कराया गया है.
बता दें कि पार्क में पुलिसकर्मियों के बच्चों एवं महिलाओं के घूमने हेतु ट्रैक बनाया गया है, पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह पत्थर की बेंच लगाई गई है, पार्क के मध्य में एक हट बनवाई गई है, जिसमें पत्थर की मेज व कुर्सियों का निर्माण कराया गया है, पार्क में हर्बल नर्सरी के आयुर्वेदिक औषधि के पौधे (लेमन ग्रास, तेजपात, कडीपत्ता, इलायची, एलोवेरा) आदि लगाए गए हैं. ताकि सभी को अच्छा वातावरण मिल सके.
पुलिसकर्मियों के लिए मिसाल बन रहे एसएसपी
एसएसपी अभिषेक यादव का मानना है कि पुलिसकर्मियों को इतनी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है तो उन्हें यही सब सुविधाएं देने का एसएसपी प्रयास कर रहे हैं. इसलिए इससे पहले एसएसपी ने पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवारों के लिए लाइब्रेरी बनवाई थी. लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ना तथा 01 घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है. अगर पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढ़ना चाहते है तो उन्हे सिर्फ 50 रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो 01 महीने तक वैध है. इसके साथ ही कोई भी पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन यदि किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते है या कोई बदलाव चाहते है तो वह सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते है.
उनके द्वारा चालू किए गए पुलिस कैफे ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें पुलिसकर्मियों को कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलता है. वहीं इस कैफे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की भी व्यवस्था रखी गई है. पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए एसएसपी द्वारा जिम की सुविधा भी प्रदान की गई है. कुल मिलाकर पुलिसकर्मियों को लेकर एसएसपी अभिषेक के तमाम फैसले अन्य जिलों के आलाधिकारियों के लिए मिसाल बनते दिख रहे हैं. इतनी सुविधाएं पाने के बाद मुजफ्फरनगर के पुलिसकर्मी भी एसएसपी अभिषेक यादव के कार्य पर गर्व महसूस करते हैं और खुले मन से अपने एसएसपी की खूब प्रशंसा करते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )